
जनपद टिहरी: पशुलोग बैराज से SDRF ने किया महिला का शव बरामद
SDRF टीम को कुछ दिन पूर्व थाना रायवाला के माध्यम से सूचना दी गई कि 72 सीढ़ी के पास एक महिला डूब गई है,जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट ढालवाला से एसडीआरएफ टीम अपर उप निरीक्षक बिजेंदर कुड़ियाल के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा संभावित स्थानों पर लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया गया। गहन सर्चिंग के दौरान टीम द्वारा आज 25 मार्च 2025 को उक्त महिला का शव पशुलोक बैराज से बरामद किया गया। शव को आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।