ईगास पर्व की भव्य तैयारी के लिए राठ जनविकास समिति की बैठक सम्पन्न प्रेबंधक
देहरादून : राठ जनविकास समिति देहरादून की प्रेबंधक समिति की बैठक अध्यक्ष मेहरवान सिंह गुसाई के आवास पर सम्पन्न हुई है, जिसमें 12 नवम्बर 2024 को उत्तराखण्ड के लोक पर्व ‘‘ईगास‘‘ को दिव्य एवं भब्य रुप से मनाये जाने हेतु अन्तिम तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में महासचिव पुरुषोतम ममगाई ने ईगास कार्यक्रम के बारे में सदस्यों को विस्तार से बिन्दुवार कार्यक्रम का विवरण दिया गया।
बैठक में अवगत कराया गया कि दून विष्वविघालय के प्रागण में ‘‘ईगास 2024‘‘ के पर्व पर मुुख्य अतिथि के रुप में प्रदेष के सहकारिता, षिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत प्रतिभाग करेंगे एवं विषिष्ट अतिथि के रुप में दून विष्वविधालय की कुलपति रेखा डंगवाल प्रतिभाग करेगे। ईगास कार्यक्रम में सर्वप्रथम भैैलों पूजन, देव आवह्न पारम्परिक वाघ्य यंत्रों के साथ किया जायेगा, तदोपरान्त सामूहिक भैला खेला जायेगा।
भैला खेलने के उपरान्त उपस्थित जनसमूह को पारम्परिक पहाड़ी नृत्य ठड्या, चैफुला, पाण्डव नृत्य राठ समिति से जुडे कलाकारों एवं आम जनमानस द्वारा किया जायेगा। ईगास कार्यक्रम में लगभग 2500 लोगों के आने की संभावना है। अध्यक्ष गुसांई द्वारा कहा गया कि इस प्रकार के आयोजन से राज्य की सांस्कृति विरासत को न सिर्फ बचाने का प्रयास किया जा रहा है, अपितु नई पीढ़ी को उनकी जड़ो से जोड़ा जाने का प्रयास है, बिना समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के कोई भी समाज अधूरा ही है।
बैठक में अध्यक्ष एम0एस0गुसाईं, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलानन्द घनशाला महासचिव पुरूषोतम ममगाईं, अशोक रावत, गोविंद रावत, डी एस नेगी, कमल रतूड़ी, मातवर सिंह कंडारी, अशोक रावत, रामप्रकाश खन्करियाल, चक्रधर खन्करियल, गोविंद सिंह रावत, आनंद सिंह रावत, नंदनराम ममगाईं, हरि प्रसाद गोदियाल, वीरेंद्र राठी, दीवान सिंह नेगी, राजेंद्र गुसाईं, जसपाल गुसाईं, भुवन त्रिपाठी, तारेष्वरी भण्डारी, अंजना गुसाईं, चक्रधर खन्कारियाल, भगीरथ वौडियाल, बलवन्त सिंह गुसाई, दिनेश चन्द्र रतूड़ी, मनवीर सिंह गुसाई, सीमा भण्डारी, कै. गबर सिंह रावत, आनन्द सिंह रावत (यमुना कालोनी) आदि उपस्थित थे।