चमोली
चमोली जिले की करणप्रयाग तहसील के सरकारी विद्यालय सिमल्टी में छात्र-छात्राओं के साथ शारीरिक उत्पीड़न का एक मामला सामने आया है बच्चों ने विद्यालय के ही प्रधानाध्यापक पर कमरे में बुलाकर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने आरोपी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है साथ ही विभाग ने प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्य समिति गठित की है जिसे जांच शुरू कर दी है
देखिए वीडियो बच्चे लग रहे प्रधानाध्यापक पर अश्लीलता का आरोप
पूरा मामला चमोली जनपद के जूनियर हाई स्कूल सिमलटी का है
इस स्कूल में 18 छात्र छात्राएं पढ़ते हैं जिन्हें पढ़ने के लिए प्रधानाध्यापक विजेंद्र कुमार कंबोज निवासी छुटमलपुर सहारनपुर सहित तीन शिक्षक तैनात है इस हफ्ते मंगलवार को विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने प्रधानाध्यापक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया जिसको लेकर स्कूल में परिजनों के द्वारा हंगामा भी किया गया लेकिन आरोपित प्रधानाध्यापक लिखित माफी नामा लिखकर वहां से नौ दो ग्यारह हो गया
प्रधानाचार्य ने मांगी माफी और हो गया नौ दो ग्यारह देखिए वीडियो
आरोपी प्रधानाध्यापक से जब हमने फोन पर संपर्क करना चाहा तो उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया बताया जा रहा है कि यह प्रधानाध्यापक कुछ महीने बाद ही रिटायर भी होने वाला है।