पौड़ी पुलिस कप्तान श्वेता चौबे ने 09 व्यक्तियों को GOOD SAMARITAN” सम्मान से किया सम्मानित
पौड़ी गढ़वाल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा सड़क दुर्घटना में स्थानीय पुलिस का सहयोग करने वाले 09 व्यक्तियों को GOOD SAMARITAN” स्कीम के तहत किया गया सम्मानित
सड़क हादसों में घायलों को #बचाने में आगे बढ़कर कार्य करने वालों को पौड़ी पुलिस नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर कर रही है प्रोत्साहित।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड़ के आदेशों के अनुपालन में एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की “GOOD SAMARITAN” स्कीम के अन्तर्गत सड़क दुर्घटना या किभी प्रकार की दुर्घटना में घायल/ पीड़ित व्यक्तियों की मदद करने वाले व्यक्तियों को पौड़ी पुलिस द्वारा सम्मानित किया जा रहा है।
जिसके क्रम में दिनांक 21.09.2023 को पाबौ चौकी क्षेत्रान्तर्गत एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिर गया थी जिसमें 05 व्यक्ति 1. देवेन्द्र गुंसाई, 2.अमनदीप रावत, 3. प्रशांत, 4. सौरभ, 5. हिमांशु शाह सवार थे। जिनकी दुर्घटना के पश्चात मुत्यु हो गयी थी। मृतक व्यक्तियों की एक्सीडेन्ट क्षेत्र में पुलिस टीम के साथ मदद करने वाले स्थानीय निवासी 1. हरेन्द्र सिंह पुत्र श्री मंगल लाल 2. ओम प्रकाश पुत्र रणी लाल 3. श्री प्रदीप कण्डारी पुत्र स्व0 स्वरूप सिंह, 4. कर्मवीर भण्डारी पुत्र रघुनाथ भण्डारी, 5. श्री दीपक रावत पुत्र श्री चंद सिंह, 6. श्री मनोज रावत पुत्र मदन सिंह तथा 7. भरत रावत पुत्र स्व0 मनवर सिंह रावत द्वारा उक्त 05 मृतक व्यक्तियों को बचाने में पुलिस टीम के साथ बड़ी मेहनत से एक्सीडेन्ट क्षेत्र काफी मदद की जिनकों बचाया नहीं जा पाया, जिनके शवों को निकालने में उक्त स्थानीय व्यक्तियों के द्वारा “GOOD SAMARITAN” की भूमिका निभाई गई।
साथ ही दिनाँक 08.08.2023 को थाना लैन्सडाउन क्षेत्रान्तर्गत एक वाहन गहरी खाई में गिर गया था। वाहन के गिरने की सूचना पर तत्काल स्थानीय निवासी 1. मनोज बिष्ट पुत्र स्व0 केशव सिंह बिष्ट, 2. भारत सिंह रावत पुत्र स्व0 श्री चतर सिंह रावत द्वारा शवों को अथक परिश्रम करते हुये रेस्क्यू कर गहरी खाई से निकालने में स्थानीय पुलिस का सहयोग कर “GOOD SAMARITAN” की भूमिका निभाई गई।
जिसके क्रम में दिनाँक 31.10.2023 को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्वेता_चौबे द्वारा उक्त 09 व्यक्तियों को “GOOD SAMARITAN” का प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।