आज 16 अप्रैल 2024 को स्थानीय व्यक्ति द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि NIT, श्रीनगर के पास 02 युवक नदी का जलस्तर बढ़ने से बने टापू पर फंस गए है।
उक्त सूचना मिलते ही SI जगमोहन सिंह के हमराह SDRF टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF टीम के जवान द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सर्वप्रथम रोप व लाइफ जैकेट्स को तैरकर नदी के दूसरे छोर पर ले जाया गया। जिसके पश्चात उसी रोप व लाइफ जैकेट्स के माध्यम से उक्त दोनों फंसे हुए युवकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।
उक्त दोनों युवक गैस का ट्रक हरिद्वार से लेकर यहां आए हुए थे व नदी में नहाते हुए पानी का जलस्तर बढ़ने से टापू पर फंस गए।
रेस्क्यू किये गए युवकों का विवरण:-
1. गौरव चौहान पुत्र सुशील चौहान, उम्र- 32 वर्ष, निवासी- नौगांव, अलीपुर, बेहट, उत्तरप्रदेश।
2. गौतम चौहान पुत्र बाबूराम, उम्र- 35 वर्ष, निवासी- उपरोक्त।