DelhiUttrakhandक्राइमदेश-विदेश
राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की टीम ने उत्तराखंड में मारा छापा : भारत-पाकिस्तान बॉर्डर हेरोइन से जुड़ा है मामला

देहरादून
अटारी में पकड़ी गई हेरोइन मामले में एनआईए के उत्तराखंड में छापे, दस्तावेज किए बरामद24 अप्रैल 2022 को कस्टम ने अटारी बॉर्डर पर बड़ी मात्रा में हेरोइन पकड़ी थी। यह हेरोइन अफगानिस्तान से लाई गई थी। इस मामले की पहले कस्टम ने जांच की और इसके बाद 30 जुलाई 2022 को एनआईए ने एक नई एफआईआर दर्ज की।
भारत-पाकिस्तान सीमा के अटारी बॉर्डर पर पकड़ी गई हेरोइन के मामले में एनआईए ने मंगलवार को उत्तराखंड में छापे मारे। इस मामले में एक अफगान नागरिक समेत कुल चार आरोपी हैं। इनमें एक का उत्तराखंड से भी ताल्लुक बताया जा रहा है। एनआईए ने आरोपियों के घर और दफ्तरों से बहुत से दस्तावेज व अन्य सामग्री बरामद की है। हालांकि, एनआईए की इस कार्रवाई की स्थानीय पुलिस को जानकारी नहीं लगी।


