मेले की तैयारी को लेकर माँ बुंखाल कालिंका समिति की बैठक हुई संपन्न
पैठाणी /चौरीखाल :
आज पौड़ी गढ़वाल के चौरीखाल में बुंखाल मंदिर समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष गजे सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई
पट्टी कण्डारस्यू का प्रसिद्ध बुंखाल मेला 2 दिसंबर शनिवार को धूमधाम से देव डोलियों के साथ संपन्न होगा मेले की तैयारी को लेकर समिति के द्वारा आज महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रसिद्ध जागर सम्राट प्रीतम भारतवाण के के द्वारा मेले में जागर प्रस्तुतियां पेश की जाएगी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समिति के द्वारा जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान को पत्र भेज दिया गया है ,
आपको बता दे इस मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर दर्शन करने को आते हैं प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला यह मेला देव डोलियों के साथ कुशलता पूर्वक संपन्न होता है दूर-दूर से यहां श्रद्धालु मनोकामना पूर्ण होने पर पूजा अनुष्ठान करने पहुंचते हैं इससे पहले यहां बड़ी संख्या में बलि प्रथा होती थी लेकिन प्रशासन और पशु प्रेमियों के द्वारा बलि प्रथा बंद कर दी गई इस वर्ष मेले में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक और उत्तराखंड सरकार कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत परिवार सहित मेले में मां कालिका का आशीर्वाद लेने पहुंचेंगे,
कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत प्रतिवर्ष बुंखाल कालिका मेल में विशाल भंडारा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करते हैं मां कालिका के प्रति उनकी विशेष श्रद्धा भक्ति ही है वह यहां बड़ी संख्या में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं को भंडारा का प्रसाद वितरित करते हैं श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित करने में उनका परिवार उनका सहयोग करता है ,
समिति की बैठक में मेला समिति के अध्यक्ष गजे सिंह समिति के सचिव विनोद गोदियाल कोषाध्यक्ष विकास हंस धीरज कंडारी विजय सिंह कमल चौहान कमल रावत गंगा प्रसाद पूरन सिंह मनोज कुमार मुख्य पुजारी रमेश चंद्र गोदियाल चेत सिंह पूर्व प्रधान मुलुंड उपस्थित रहे