PithoragadhUttrakhandउत्तराखंड

36 हजार का बकरा उड़ाकर पूरी पंचोला का सपना, लेकिन पुलिस की दावत में अब पार्टी होगी… जेल के खाने से


36 हजार का बकरा उड़ाकर पूरी पंचोला का सपना, लेकिन पुलिस की दावत में अब पार्टी होगी… जेल के खाने से

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ के निर्देशन में चोरी का सफल अनावरण — आरोपी चोरी किए गए बकरे सहित गिरफ्तार

दिनांक 24 अप्रैल 2025 को श्री श्याम सिंह नगरकोटी निवासी ग्राम दौला द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में सूचना दी गई कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि में उनके घर के समीप स्थित कमरे से एक बकरा चोरी कर लिया गया है। उक्त सूचना के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में अज्ञात के विरुद्ध धारा 305 भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव के कुशल निर्देशन तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम में उपनिरीक्षक कमलेश जोशी (चौकी प्रभारी एंचोली), हे0 का0 भुवन पांडे, का0 होशियार सिंह एवं का0 गोविन्द सिंह सम्मिलित रहे।

टीम द्वारा सुरागरसी एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्य करते हुए गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त चंडाक रोड की ओर मौजूद है। तत्पश्चात तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र जगदीश राम, निवासी तल्लीसार, पिथौरागढ़ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया बकरा भी बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹36,000 है।

प्रकरण में साक्ष्यों के आधार पर अब धारा 317(2) बीएनएस की भी वृद्धि की गई है।

पुलिस टीम की इस त्वरित एवं सराहनीय कार्यवाही से आम जनता में सुरक्षा की भावना और अपराधियों में कानून का भय स्थापित हुआ है।

पिथौरागढ़ पुलिस नागरिकों की सुरक्षा एवं अपराधों के उन्मूलन हेतु सदैव तत्पर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button