पाबौ से अरुण पंत –
लोक निर्माण विभाग का जेसीबी हुआ दुर्घटनाग्रस्त
चालक समेत एक अन्य घायल ।
खबर – खबर पाबौ थाना क्षेत्र के मुसागली डिविजन की है जहां विभाग का एक जेसीबी मशीन पसीणा बैंड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें चालक दयाल सिंह उम्र ३२ निवासी गैरसैण चमोली व बेलदार शुशील गुसाईं उम्र २८ निवासी ताल घायल हो गए जिनको लोकल वाहन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ लाया गया जिसके बाद घायलों की स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय पौड़ी रैफर कर दिया गया ।।
हालांकि अभी तक घटना की वजह पता नहीं चल पाई है ।
विभागीय अधिकारियों से बातचीत के बाद स्थिति साफ हो पायेगी ।
बताया जा रहा है कि चालक मैकेनिकल डिविजन गोपेश्वर द्वारा नियुक्त किया जाता है लेकिन यहां विभाग ने लोकल में है मशीन आपरेटर लोकल क्षेत्र से ही हायर कर दिया ।