उत्तराखंडदेहरादून

भीषण सड़क हादसा : आमने-सामने भीड़ी कारें,एक की मौत…

भीषण सड़क हादसा “आमने-सामने भीड़ी कारें”एक की मौत

हल्द्वानी चोरगलिया सितारगंज मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जहां दो कारो की आपस में भिड़ंत हुई है. घटना के बाद दोनों कारों में आग लग गई जिसके चलते दोनों कारे जलकर पूरी तरह से खाक हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर कब पाया है. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि तीन बच्चों सहित छह लोग घायल हुए हैं।

इधर सूचना के बाद एसडीएम हल्द्वानी राहुल शाह और एसपी सिटी प्रकाश चंद्र पूरी घटना की जांच कर रहे हैं बताया जा रहा है कि लखनऊ के पर्यटकों की कार नैनीताल से सितारगंज की तरफ जा रही थी जबकि बागेश्वर नंबर की कार सितारगंज से पिथौरागढ़ की तरफ जा रही थी इस दौरान चोरगलिया थाना क्षेत्र के प्रतापपुर के पास हाईवे पर आमने-सामने टकरा गई. कारों की टक्कर होते ही उसमें आग लग गई गनीमत रही की समय रहते राहगीरों ने सभी को कारो से उतार लिया. हादसे में एक व्यक्ति की जान गई है जबकि तीन बच्चों महिलाओं सहित 6 लोग घायल हुए हैं जिनको सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा की नैनीताल से लखनऊ की तरफ जा रही कार काफी स्पीड में थी जहां चालक कार पर नियंत्रित नहीं कर पाया और सामने से आ रही ऑटो कार से भिड़ गई।

आग लगने की सूचना लोगों ने पुलिस और अग्निशमन की गाड़ियों को दी जहां काफी देर बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया है. अग्निशमन की गाड़ी आने से पहले ही दोनों कारे जलकर पूरी तरह से खाक हो गई ।मृतक की शिनाख्त पुष्कर के रूप में हुई है जो झुलाघाट पिथौरागढ़ का रहने वाला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button