पुलिस तहकीकात में हुआ दूध का दूध पानी का पानी
घटनाक्रम कोतवाली मंगलौर क्षेत्र का है जहां 01 युवक ने डायल 112 पर कॉल कर सूचना दी कि बाइक सवार अज्ञात युवकों ने लाठी मारकर उसे घायल कर दिया और 22 हजार नगदी लेकर भाग गए। मौके पर बेहोश होने के बाद युवक को जब अस्पताल में होश आया तब उसके द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।
जांच पड़ताल करने पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो घटनाक्रम संदिग्ध लगा। मौके के गवाहों, कॉलर और उसे अस्पताल लेजाने वाले दोस्त से गहराई से पूछताछ करने पर मामले ने नई करवट ली।
काफी देर पूछताछ करने से यह बात निकल कर सामने आई के कॉलर कमेटी में इकट्ठा हुए पैसे बैंक में जमा करने के लिए घर से निकला था लेकिन इस बीच कॉलर उक्त नगदी में से आधे रुपए सट्टे में गंवा दिए। झूठी सूचना का उद्देश्य यही था कि सहानुभुति बटोर कर घर वालों की मदद से मामला रफा-दफा हो जाए।
पूरा घटनाक्रम सामने आने पर दोनों युवकों का 81 पुलिस एक्ट में चालान करने के साथ ही भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को न दोहराने की सख्त चेतावनी दी गई।