PabouPaithaniPauri garhwalThalisainTripalisainUttrakhandगढ़वालदेहरादूनराजनीति
श्रीनगर विधानसभा में कांग्रेस का पतझड़ अब गोदयाल जी की परछाई रहे इस शख्स ने भी छोड़ा साथ
देहरादून
श्रीनगर विधानसभा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का पतझड़ हर कोई छोड़ रहा साथ
यूं तो देश भर में बड़ी संख्या में कांग्रेस और अन्य दलों को छोड़कर नेता कार्यकर्ता भाजपा का दामन थाम रहे हैं,
उत्तराखंड में भी प्रतिदिन कांग्रेसियों का भारतीय जनता पार्टी में आने का सिलसिला लगातार जारी है भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रतिदिन प्रदेश अध्यक्ष या अन्य पदाधिकारी अन्य दलों से आए नेताओं को सदस्यता दिलवा रहे हैं, सदस्यता लेने के लिए कांग्रेसी और अन्य नेताओं को कई बार कई घंटे का लंबा इंतजार भी करना पड़ रहा है,
इसी कड़ी में लंबे समय तक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की परछाई रहे उनके जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र नेगी भी आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने जा रहे हैं इससे पूर्व वीरेंद्र नेगी यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के साथ शिष्टाचार भेंट करने पहुंचे इस दौरान उनके साथ दीवान राठी उपस्थित रहे,
उत्तराखंड की सबसे हॉट सीट श्रीनगर विधानसभा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का पतझड़ लग गया है श्रीनगर विधानसभा में कांग्रेस और बीजेपी की कांटे की टक्कर का मुकाबला हुआ था कांग्रेस प्रत्याशी और तत्कालीन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल श्रीनगर विधानसभा से लगातार दूसरी बार भाजपा प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत से हार गए थे,
दोनों प्रत्याशियों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कोई भी चुनाव के वक्त अपनी जीत का खुलकर दावा नहीं कर रहा था, सभी को पता था यह टक्कर जोरदार है,
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के दमदार कार्यकर्ताओं के परिणाम स्वरुप ही महज कुछ वोटो से गणेश गोदयाल चुनाव हार गए थे,
लगातार दूसरी बार भी चुनाव हारने के परिणाम स्वरूप कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में क्षेत्र के विकास के लिए असुरक्षा का भाव उत्पन्न हो गया जिसके चलते क्षेत्रीय विकास को सर्वोपरि मानते हुए अब वह भारतीय जनता पार्टी के कैबिनेट मंत्री और उनके विजन के अनुरूप लगातार भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं,
अभी तक सिर्फ श्रीनगर विधानसभा में 600 से अधिक कट्टर कांग्रेसी कार्यकर्ता भाजपा की सदस्यता ले चुके हैं सूत्रों के हवाले से खबर है कि श्रीनगर विधानसभा के विभिन्न मंडलों में आने वाले दिनों में बड़ा भव्य कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है जिसमें सैकड़ो की संख्या में बड़े-बड़े दिग्गज कांग्रेसी कार्यकर्ता कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता लेंगे।
यदि इसी प्रकार कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का टूटना जारी रहा तो फिर यह कहना गलत नहीं होगा कि 2027 में चुनाव परिणाम एक तरफ देखने को मिलेंगे।