शिक्षा मंत्री ने पीएम श्री राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में छात्रों से किया संवाद, समस्याएं सुनीं

पौड़ी/03 अगस्त, 2025
शिक्षा मंत्री ने पीएम श्री राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में छात्रों से किया संवाद, समस्याएं सुनीं
प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने संतूधार स्थित पीएम श्री राजीव गांधी नवोदय विद्यालय का भ्रमण किया और छात्र-छात्राओं के साथ संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से पठन-पाठन, पोषण, आवास, पुस्तकें, खेलकूद, डिजिटल सुविधाएं और इंटरनेट की उपलब्धता जैसे विषयों पर सीधा संवाद किया।
मंत्री ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कई समस्याओं के तत्काल समाधान के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने शिक्षा में अनुशासन, आत्मनिर्भरता और लक्ष्य निर्धारण के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि छात्र ही उत्तराखंड और देश का भविष्य हैं, अपने सपनों को ऊंचा रखें और उन्हें साकार करने के लिए निरंतर मेहनत करें। साथ ही उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि विद्यालय को आगे और बेहतर संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने परिसर में पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।
विद्यालय परिवार ने मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन से छात्रों में नया आत्मविश्वास जगा है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, समस्त शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।