
देहरादून : प्रयागराज कुम्भ मेले में SDRF उत्तराखण्ड की तैनाती, आपदा प्रबंधन और जनसुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका…
देहरादून : अर्पण यदुवंशी, सेनानायक SDRF द्वारा ब्रीफिंग के उपरांत मेला ड्यूटी हेतु SDRF की 01 कंपनी रवाना उत्तर प्रदेश प्रशासन के अनुरोध पर, उत्तराखण्ड पुलिस के महानिदेशक दीपम सेठ के निर्देशानुसार, राज्य आपदा प्रतिवादन बल(SDRF) उत्तराखण्ड की 01 कंपनी को प्रयागराज कुम्भ मेले में ड्यूटी के लिए रवाना किया गया है।
पुलिस महानिरीक्षक SDRF, रिधिम अग्रवाल ने कहा कि कुम्भ मेले जैसे विशाल धार्मिक आयोजन में SDRF, उत्तराखंड पुलिस की उपस्थिति से आपदा प्रबंधन, जनसुरक्षा और आपातकालीन स्थितियों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी।
SDRF सेनानायक, अर्पण यदुवंशी ने कहा कि आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में SDRF उत्तराखंड पुलिस के अनुभवों, कार्यकुशलता व कार्यदक्षता को देखते हुए SDRF की विशेष रूप से तैनाती की गयी है । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महाकुम्भ प्रयागराज में SDRF की तैनाती सबसे महत्वपूर्ण स्थल पर की जाएगी ।
उन्होंने समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को जौलीग्रांट स्थित SDRF वाहिनी में ब्रीफिंग के माध्यम से महाकुंभ ड्यूटी संबंधी अन्य महत्वपूर्ण दिशानिर्देश भी दिए । उन्होंने बल को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए SDRF को हर स्थिति में तैयार रहने के निर्देश दिए ।
शान्तनु पराशर, सहायक सेनानायक, SDRF द्वारा SDRF कंपनी की अगुवाई करते हुए ड्यूटी संबंधी आवश्यक उपकरणों के साथ आज प्रातः कंपनी को प्रयागराज हेतु रवाना कर लिया गया है।
ब्रीफिंग के दौरान उपसेनानायक शुभांक रतूड़ी, उपसेनानायक स्वप्न किशोर सिंह, सहायक सेनानायक शान्तनु पराशर, सहायक सेनानायक सुशील रावत, क्वार्टर मास्टर राजीव रावत इत्यादि अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।