देहरादून
कोविड-19 से राहत मिली तो फिर एक बार डेंगू पैर पसार रहा अकेले देहरादून में एक दिन में 30 मामले डेंगू के
देहरादून में डेंगू का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है बुधवार को देहरादून में डेंगू के सर्वाधिक 30 मामले आए हैं जबकि 15 अगस्त को 8 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई डेंगू से मरीज बढ़ने के साथ अस्पतालों पर भी दबाव बढ़ने लगा है स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को सबसे ज्यादा 16 मामले महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती किए गए जबकि 1256 लोगों के डेंगू के टेस्ट किए गए डेंगू से 14 लोग स्वस्थ हुए हैं उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई देहरादून में अभी तक डेंगू के कुल 240 के सामने आ चुके हैं सबसे ज्यादा 22 मामले अजबपुर 21 मामले धर्मपुर रेस कोर्स 14 मामले जीएमएस रोड पटेल नगर इलाके में आए हैं कारगी और बंजारा वाले में 10 मामले सामने आए हैं
उत्तराखंड पुलिस के जवान सबसे अधिक डेंगू के डंक से प्रभावित हुए हैं गर्मी होने के कारण जहां पुलिसकर्मी अभी पूरे बाजू के कपड़े नहीं पहन रहे हैं वही उनकी ड्यूटी की समय सारणी के कारण भी वह डंक से प्रभावित हो रहे हैं ।