CooprativeDelhiPabouPaithaniPauri garhwalवीडियोशिक्षाहेल्थ

सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने 75 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर गढ़वाल मुख्यालय पौड़ी में फहराया तिरंगा

 

Advt.

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

 कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने जनपद मुख्यालय में ध्वजारोहण किया, उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित करते हुए परेड की सलामी ली

/26 जनवरी, 2024ः

कंडोलिया मैदान में 17वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने प्रतिभाग किया। उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली तथा सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण दिन है जब भारत काफी गर्व के साथ संवैधानिक लोकतांत्रिक गणराज्य के रूम में 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है।
मंत्री  ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस 26 तारीख को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इसी तारीख को भारतीय संविधान लागू हुआ था। इस दौरान उन्होंने देश के महान व्यक्तियों की विस्तृत जानकारी भी दी। उन्होने देश के स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए नमन किया, साथ ही देश की आजादी के लिये अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों नायको तथा देश की सीमाओं पर शहीद होने वाले जवानों को भी याद किया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान  मंत्री जी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस के जवानो व विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान विभागों द्वारा निकाली गई झांकियों, संस्कृति विभाग के कलाकारों व स्कूली छात्र छात्राओं ने देशभक्ति कार्यक्रमों से रंगारंग प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।  मंत्री  ने पुलिस विभाग के 12 जवानो, विभिन्न विभागों के 25 अधिकारी/कर्मचारियों, होमगार्ड से 01 जवान तथा गुरूरामराय स्कूल के 04 बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान, मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय, डीएफओ गढ़वाल स्वप्निल अनिरूद्व, अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, पीडी डीआरडीए संजीव कुमार राय, संयुक्त मजिस्ट्रेट अनामिका, जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, एएसपी कोटद्वार जया बलूनी, सीओ पुलिस श्याम दत्त नौटियाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व स्थानीय लोग उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button