
पौड़ी गढ़वाल/ पैठाणी
बड़ी खबर जनपद पौड़ी गढ़वाल के पैठाणी से आ रही है जहां शादी में शामिल होने आ रहे एक वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया
आज पैठाणी बूँखाल रोड पर पैठाणी के समीप एक ऑल्टो वाहन दुर्घटना ग्रस्त हों गया जिसमे कुल 9 लोग सवार थे जिसमे 5 महिलाएं 3 बच्चे और एक व्यक्ति खुद जो ड्राइवर थे। जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हों गयी बाकी की हालत नाजुक है। सभी लोग बारात मे जा रहे थे, सभी को श्रीनगर रेफर कर दिया गया है। परिवार बिजनौर से शादी मे सम्मिलित होने ग्राम नलाई आया हुआ था। ड्राइवर मूल रूप से बिजनौर के थे उनका ससुराल नलाई है जो कि उनका सारा परिवार इसमें हताहत हुआ है। दुर्घटना का मुख्य कारण ओवर लोड बताया जा रहा है। क्षेत्र के विधायक डॉ धन सिंह रावत ने घटना पर दुःख प्रकट किया है।
इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए इलाज में कोई भी लापरवाही ना बरती जाए यदि जरूरत पड़े तो हेलीकॉप्टर एंबुलेंस से हायर सेंटर रेफर किया जाए।
मौके पर पैठाणी मंडल के अध्यक्ष विजय रौथाण स्वयं मौजूद रहे। उन्होंने 2 एम्बुलेंस और अपनी गाडी से घायलों को हायर सेंटर पहुँचाया है।