ChamoliUttrakhandउत्तराखंड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत पहुंचे चमोली, आपदाग्रस्त गांवों का स्थलीय व हवाई निरीक्षण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत पहुंचे चमोली, आपदाग्रस्त गांवों का स्थलीय व हवाई निरीक्षण

चमोली, 20 सितम्बर 2025

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत आज आपदा प्रभावित नन्दानगर क्षेत्र के कुंतरी गाँव पहुंचे। मुख्यमंत्री धामी और प्रभारी मंत्री रावत ने प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करते हुए राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति का जायज़ा लिया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित नागरिकों से भेंट कर उनकी समस्याएँ सुनीं और आश्वस्त किया कि राज्य सरकार हर संभव सहायता प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराएगी।

स्थलीय निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री श्री धामी एवं मंत्री डॉ. रावत ने धुर्मा, मोख, कुंडी, बांसवाड़ा, मोखमल्ला सहित अन्य आपदाग्रस्त गांवों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का गहन अवलोकन किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री सन्दीप तिवारी, पुलिस अधीक्षक श्री सर्वेश पंवार सहित तमाम प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button