BlogUttrakhandउत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

25 IAS 12 PCS के तबादले कुछ हल्के कुछ किए गए हैवीवेट IAS सोनिका पर बड़ी जिम्मेदारी

देहरादून

बड़ी खबर उत्तराखंड से

शनिवार देर रात उत्तराखंड में 25 आईएएस अधिकारी और 12 पीसीएस और 1 सचिवालय सेवा अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं ,

आईएएस अधिकारियों में मुख्य सचिव आनंद वर्धन से  कार्मिक सतर्कता कृषि उत्पादन आयुक्त अवस्थाना विकास आयुक्त निदेशक एवं अध्यक्ष उत्तराखंड बीज एवं तराई इत्यादि हटा दिये गए हैं

उन्हें मुख्य स्थानीय आयुक्त नई दिल्ली मुख्य निवेश आयुक्त नई दिल्ली अध्यक्ष यूपीसीएल पिटकुल उत्तराखंड जल विद्युत निगम की जिम्मेदारी दी गई है,

रमेश कुमार सुधांशु को वर्तमान जिम्मेदारी के साथ-साथ  और अधिक वजनदार बनाया गया है

1997 बैच आईएएस अधिकारी लालरिन लियाना फैनेई को वर्तमान जिम्मेदारीक साथ अवस्थापना विकासआयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है,

2002 बैच अधिकारी शैलेश बगोली को वर्तमान जिम्मेदारी के साथ सचिवकर्मिक एवं सतर्कता विभाग की जिम्मेदारी दी गई है

रविनाथ रमन को हल्का करते हुए सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा हटा दिया गया है 

चंद्रेश कुमार यादव को भी हल्का किया गया है उनसे आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद उत्तराखंड संचालक चकबंदी उत्तराखंड की जिम्मेदारी हटा दी गई है, 

डॉ वी षणमुगम को सचिव वित्त के साथ अतिरिक्त   निदेशक ऑडिट की जिम्मेदारी दी गई है,

दीपेंद्र कुमार चौधरी वर्तमान जिम्मेदारी के साथ सचिव आयुष और आयुष शिक्षा बनाया गया

विनोद कुमार सुमन से सचिव राज्य संपत्ति निदेशक ऑडिट हटा दिया गया है,

बाध्य प्रतीक्षा में श्रीधर बाबू IAS 2008 बैच सचिव नियोजन बनाया गया

श्री सी रविशंकर वर्तमान जिम्मेदारी के साथ सचिव वन की जिम्मेदारी दी गई,

रणवीर सिंह चौहान वर्तमान विभाग के साथ सचिव राज्य संपत्ति बनाए गए 

डॉ अहमद इकबाल को हल्का करते हुए महानिरीक्षक निबंधन आयुक्त कर, मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तराखंड खादी ग्रामोद्योग बोर्ड हटा दिए गए हैं,

Sonika IAS

तेज तर्रार आईएएस अधिकारी सोनिका पर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, उन्हें अपर सचिव सहकारिता निबंधक सहकारिता सीईओ यूकाड़ा के साथ साथ आयुक्त कर, महा निरीक्षक निबंधन मेला अधिकारी कुंभ  हरिद्वार बनाया गया है , माना जा रहा है कि भविष्य में उन्हें जिलाधिकार हरिद्वार भी बनाया जा सकता है,

 

 

सचिवालय सेवा के अधिकारी सुरेंद्रसिह रावत से सचिव उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयनआयोग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी हटा दी है  उनके स्थान पर यह जम्मेदारी पीसीएस अधिकारी सुश्री विप्रा त्रिवेदी को दी गई है।


 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button