श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुरक्षित चारधाम यात्रा को लेकर चमोली पुलिस है तैयार

श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुरक्षित चारधाम यात्रा को लेकर चमोली पुलिस है तैयार
एस0पी0 चमोली द्वारा विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली गयी मासिक अपराध गोष्ठी
आगामी चारधाम यात्रा-2025 पर फोकस करते सक्रियता और जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी करने के दिये निर्देश
दिनाँक 21.04.25 को पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार महोदय द्वारा विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारियों, स्था0अभि0 इकाई, फायर सर्विस, दूरसंचार एवं अन्य शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन कर मासिक अपराधों की समीक्षा की गयी। गोष्ठी में उपस्थित समस्त अधिकारियों को आगामी चारधाम यात्रा पर विशेष फोकस करते हुए आवश्यक सभी व्यवस्थायें समय से पूर्ण करने के निर्देश देते हुए चारधाम यात्रा को लेकर जनपद पुलिस द्वारा की जा रही तैयारियों/कार्य योजना की समीक्षा कर महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश निर्गत किए गए-
सर्वप्रथम गत वर्ष श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा के दौरान आयी समस्याओं के सम्बन्ध में अधिकारियों/कर्मचारियों से जानकारी लेते हुए सुझाव प्राप्त किये गये साथ ही गत वर्ष की भांति इस वर्ष अधिक संख्या में श्रद्धालुओं व पर्यटकों के आगमन पर उन्हें सुगम व निर्बाध यात्रा देने हेतु समर्पण और निष्ठा भाव से अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु बताया गया ताकि देश-विदेश व अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटक एवं श्रद्धालु एक अच्छा संदेश लेकर यहां से जाए।
समस्त कोतवाली/थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत यात्रा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने, नये पार्किंग स्थलों का चयन करने, यात्रा के दौरान जाम की स्थिति से निजात पाने हेतु अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित करने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए।
चारधाम यात्रा में समय कम होने के फलस्वरूप यात्रा के निर्बाध व सफलतापूर्वक चलाए जाने को लेकर समय से सभी तैयारियां करने तथा यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के समुचित उपाय, सीसीटीवी कैमरे, पुलिस बैरियर्स, पार्किग्स व होल्डिंग प्वाइंट्स पर व्यवस्थायें/कार्ययोजना को समय से दुरुस्त करने के निर्देश दिये गये, साथ ही होटल, टैक्सी, आदि यूनियनों के पदाधिकारियों से बैठक आयोजित कर वार्ता करने, चारधाम यात्रा मार्ग पर अनावश्यक पड़े मलबे/अवरोधकों को संबंधित विभागों से वार्ता कर हटाये जाने आदि महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश निर्गत किए गए।
चारधाम यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को सूचारू बनाए रखने के लिए यात्रा मार्ग पर बने बोटल नेकों चिह्नित कर उनके दोनों ओर वायरलेस सेट के साथ यातायात संचालन हेतु समुचित संख्या में पुलिस कर्मियों को नियुक्त किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
यात्रा के दौरान वायरलेस कनेक्टिविटी को सुचारू रखने हेतु प्रभारी दूरसंचार को समय से सभी व्यवस्थाएं पूरी करने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए।
सभी थाना प्रभारी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत किसी भी आकस्मिक परिस्थिति के लिये थाने पर रखे आपदा उपकरणो की जांच कर ले एवं थाने पर नियुक्त सभी अधिकारी/कर्मचारियों हेतु इनका प्रशिक्षण एसडीआरएफ/अग्निशमन शाखा से सुनिश्चित करें।
वर्तमान में फायर सीजन के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों व फायर स्टेशन प्रभारियों को थानों व फायर स्टेशन पर अधिकाधिक जनशक्ति बनाए रखने के साथ- साथ आपदा उपकरणों व पुलिस बल को 24 घण्टे तैयारी की दशा में रखने हेतु निर्देशित किया गया।
सभी थाना प्रभारियों को समय-समय पर प्रभावी चेकिंग अभियान चलाने व क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने के साथ ही विशेष रूप से सांय के समय अपनी टीम के साथ फील्ड़ में उतरकर चैकिंग अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
मुख्यालय स्तर पर चलाए जा रहे अभियानों को गंभीरता पूर्वक लेने हेतु सभी सर्किल ऑफिसर व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने हेतु यातायात के नियमों का उल्लघन करने वालों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने की जाए साथ ही आमजन को जागरुक भी किया जाये।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक चमोली मदन सिंह बिष्ट सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।