उत्तराखंडदेहरादून

हरिद्वार पुलिस ने एसएसपी के नेतृत्व में गुमशुदा युवक की हत्या का रहस्य सुलझाया, प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह…

हरिद्वार एसएसपी हरिद्वार के धैर्यवान नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने गुमशुदा हुए शख्स की रहस्यमई हत्या की सुलझाई गुत्थी

अपनी प्रेमिका से मृतक का बात करना हत्यारे को नही आया रास

शराब पिला दोस्तों ने दोस्त का गला काटा, शव को झाड़ियां में फेंक भागे थे, अब जा रहे जेल

फ़ोन स्विचऑफ़ होने पर अंकुश ने मृतक के फोन से प्रेमिका को की थी कॉल

देहरादून : 15-01-2025 को काकड़ा थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर निवासी व्यक्ति ने थाना सिड़कुल में अपने बेटे विनीत के सब्जी लेने मार्केट जाने तथा घर नहीं लौटने पर गुमशुदगी दर्ज कराई।

नवयुवक के अचानक इस तरह लापता हो जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा इस संबंध में एसपी सिटी से वार्ता की गई व टीम गठित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में विभिन्न स्तर पर जांच एवं कार्यवाही कर गुमशुदा के दोस्त नरेंद्र से पूछताछ की और 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरा फुटेज जांच लोकल स्तर पर भी मैन्युअल पुलिसिंग करते हुए गुमशुदा विनीत के CDR का गंभीरतापूर्वक अवलोकन किया। दिन रात की गई मेहनत के बाद घटना वाले दिन गुमशुदा के कुछ व्यक्तियों के साथ मोटरसाइकिल में बैठ कर जाने की बात प्रकाश में आई।

पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक एवं मैन्युअल तरीके से मेहनत करते हुए तीनों संदिग्ध का पता लगाया एवं उक्त तीनों संदिग्ध अंकुश, सचिन व जॉनी उर्फ अनंत को सुभाष एनक्लेव IP2 से दबोचते हुए पूछताछ की गयी तो आरोपियों ने गुमशुदा विनीत को अपने साथ ले जाकर शराब पिलाकर उसकी हत्या कर शव को छुपाये जाने की बात स्वीकार की।

पुलिस टीम ने आरोपियों की निशांदेही पर डेंसो चौक हेमा कंपनी से होते हुए कृष्णा गार्डन को जाने वाली कच्ची सड़क में पड़े निर्माणाधीन सामग्री बजरी के पास झाड़ी से मृतक की चप्पल, गला रेंतने में प्रयुक्त चाकू मृतक का शव बरामद किया गया। इसके बाद टीम ने कलियर क्षेत्र से विनीत के वीवो कंपनी मोबाइल की बॉडी का टूटा हुआ टुकड़ा बरामद किया।

 

मिनाक्षी पॉलीमर कम्पनी सिड़कुल में कार्य कर रहे अंकुश एवं सचिन एक ही गांव के रहने वाले हैं तथा सचिन अंकुश के मकान सुभाष एंक्लेव ip 2 सिडकुल में किराये पर रहता है। मृतक विनित विक्टोरिया कम्पनी में कार्य करता था तीनों आपस में बढ़िया दोस्त थे। एक दिन अंकुश का फोन अचानक बन्द होने पर उसने मृतक विनीत के फोन से अपनी महिला मित्र को फोन किया जिससे महिला का मोबाइल नम्बर मृतक विनीत के पास आ गया। मौके का फायदा उठाकर विनीत ने अंकुश की महिला मित्र से इतनी करीबी बढ़ा ली कि महिला ने अंकुश से बातचीत ही बंद कर दी।

 

वजह पता चलने पर अंकुश गुस्से से आग बबूला हो गया और उसने विनीत को ठिकाने लगाने का प्लान बना लिया।

 

हत्या कि योजना बनाते हुए अंकुश ने अपने अन्य दसवीं पास दोस्तों “सचिन व जॉनी” के साथ मिलकर पार्टी करने के नाम पर अपने साथ विनीत को ले जाकर पहले खूब शराब पिलाई और फिर चाकू से मृतक का गला काटकर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को झाड़ियों में डाल दिया। इसके बाद आरोपियों ने मृतक का मोबाइल फोन कलियर ले जाकर तोड़कर नहर में फेंक दिया।

 

हरिद्वार पुलिस द्वारा गुमशुदगी को गंभीरता से लेने एवं वैज्ञानिक व मैन्युअल तरीके से कातिलों तक पहुंचने पर स्थानीय जनता द्वारा कप्तान के नेतृत्व एवं हरिद्वार “सिडकुल” पुलिस की कार्यशैली की सराहना की गई।

 

मु0अ0सं0- 26/25 , धारा – 61(2)/103(1)/238 BNS

1. अंकुश पुत्र सुशील निवासी बिरालसी थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी सुभाष एनक्लेव मुंजाल ऑटो कंपनी के सामने IP-02 थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार उम्र 23 वर्ष।

2. सचिन पुत्र रामनिवास निवासी उपरोक्त उम्र 23 वर्ष।

3. जॉनी उर्फ अनंत पुत्र जितेंद्र निवासी पुरबालियान थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी शिव विहार कॉलोनी निकट हेमा कंपनी IP-02 थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार उम्र 18 वर्ष।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button