मंगलवार को कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत जनपद में उच्च अधिकारियों के साथ करेंगे अहम समीक्षा बैठक
पौड़ी गढ़वाल
प्रदेश के उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य मंत्री . डॉ. धन सिंह रावत कल मंगलवार को जनपद पौड़ी गढ़वाल के एक दिवसीय भ्रमण पर रहेंगे।
. मंत्री 9:30 बजे श्रीनगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर के विज्ञान प्रयोगशाला, सौंदर्यकरण व मरम्मत कार्यों का शिलान्यास करेंगे। तत्पश्चात मंत्री 11:15 बजे संस्कृति विभाग के सभागार पौड़ी में नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। उसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की बैठक करेंगे। वहीं 14:30 बजे चड़ीगांव डायट में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से नवनियुक्त अध्यापकों के प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला में प्रतिभाग करेंगे। उसके उपरांत गंगा दर्शन मोड पर निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे।