ब्रेकिंग न्यूज़ : डोईवाला,
डोईवाला के भानिया वाला में दुर्गा चोक के पास इंटर कॉलेज मार्ग पर हुआ हादसा।
26 साल के युवक मनोज पंवार मकान की छत से एक होल्डिंग उतारते समय आए करंट की चपेट में।
मौके पर हुई मौत।
निकाय चुनाव के प्रत्याशी का बोर्ड उतार रहे थे कि अचानक हवा के झोंके से बोर्ड 33 हजार केवी की लाइन पर गिरने से करंट की चपेट में आ गया युवक।
मौके पर हुई मौत, मचा हड़कंप।
विस्थापित क्षेत्र अठूर वाला के निवासी मृतक युवक की कुछ दिन बाद होनी थी शादी।
घर में मचा कोहराम।
बिजली विभाग के एसडीओ एस बहुगुणा ने कहा कि मृतक युवक के परिजनों को दी जाएगी आर्थिक सहायता, घटना की जांच की भी कही बात।