
कर्मचारी राज्य बीमा निगम के 73 वें स्थापना दिवस पर कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय, सेलाकुई द्वारा आज दिनांक 8/2/2023 को देहरादून जनपद के झाजरा, स्थित सुभारती चिकित्शालय के प्रबंधन के सहयोग से सेलाकुई स्थित डिक्सन टेक्नोलॉजी लिमिटेड के परिसर में बेसिक लाइफ सपोर्ट एजुकेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया, कार्यकर्म के माध्यम से सम्बंधित प्रतिष्ठान में कार्यरत कार्मिकों को बेसिक लाइफ सपोर्ट के बारे में जानकारी प्रदान की गई, वर्कशॉप में डिक्शन सस्थान के कार्मिको को बहुत ही आपातकालीन स्थिति, आकस्मिक मेडिकल एमर्जेन्सी में किसी ब्यक्ति के प्राण कैसे बचाये जा सकते है, आकस्मिक स्थिति में ऐसे क्या कर सकते हैं की मरीज नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र, हॉस्पिटल तक पहुंच पाए इसके बारे में कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर सोहन सिंह ने विस्तार से जानकारी दी। पस्थित कार्मिकों को आकस्मिक मेडिकल एमर्जेन्सी में किये जाने के अलावा रोजमर्रा की जीवन शैली में आवश्यक बदलाव करते हुए स्वस्थ जीवन शैली अपनानी चाहिए
कार्यकर्म में कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर सोहन सिंह, मुख्य फार्माशिष्ट जगत राम थपलियाल, वरिष्ठ सहायक आशीष नौटियाल, धीरज आहूजा, मनोज एवं सुभारती हस्पताल के अनेस्थीए विभाग के चिकित्षक डॉक्टर कनिष्क अरोरा,, डॉक्टर मनीष एवं डिक्सन संसथान के प्रतिनिधि अनित अहलुवालिया एवं ओमकार आदि उपस्थित थे