RudraprayagUttrakhandउत्तराखंडरुद्रप्रयाग

गजब का आईडिया भीड़ से बचने के लिए वीआईपी जा रहे थे एंबुलेंस से चार धाम यात्रा पर

श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सवारी ढोने पर दो एंबुलेंस की गई सीज।

 


आज दिनांक 14/06/2025 को दो एम्बुलेन्स एक साथ हूटर बजाते हुए तेजी से सोनप्रयाग बाजार से गौरीकुण्ड की तरफ जा रही थी, चूंकि पुलिस के पास यात्रा मार्ग पर किसी भी प्रकार की दिक्कत परेशानी सम्बन्धित सूचना भी नहीं थी। किसी भी प्रकार की दिक्कत परेशानी या असामान्य सूचनाओं पर जनपद के सभी विभाग आपसी समन्वय व तालमेल से कार्य करते हैं। एम्बुलेन्स जैसी अनिवार्य व आवश्यक सेवा यातायात जाम में न फंसने पाये, पुलिस के स्तर से शटल सेवा मार्ग पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाती है। स्थानीय स्तर पर भी स्वास्थ्य विभाग इन एम्बुलेन्स के बारे में बेखबर था, क्योंकि ऐसी कोई भी इमरजेन्सी सूचना उन तक भी नहीं आयी थी। शक के आधार पर पुलिस की चेकिंग में पाया गया कि इन दोनों एम्बुलेंस में अवैध रूप से सवारी बिठाकर गौरीकुण्ड ले जाई जा रही थी। पूछताछ में चालकों द्वारा बताया गया कि हरिद्वार से लग्जरी/ AC एम्बुलेंस बुक कर सवारी लेकर आए थे। दोनो एम्बुलेंस से तत्काल प्रभाव से सवारियों को उतरवाकर इन एम्बुलेन्स को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत सीज कर दिया गया है।

एम्बुलेंस नम्बर
1.RJ 14 PF 2013
2.UK 08 PA 1684

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button