Pauri garhwalगढ़वालदेहरादून

बाघ के हमले के बाद क्षेत्रीय विद्यालयों में दो दिवसीय अवकाश घोषित…

 

पौड़ी गढ़वाल : खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल द्वारा अपने पत्र संख्या- 456 / छात्र सुरक्षा / 2024-25, 22 सितम्बर, 2024 के माध्यम से अवगत कराया गया है कि 21 सितम्बर, 2024 को प्रातः 7:00 बजे खोली तोक ग्राम ठांगर पट्टी लंगूर वल्ला-1 तहसील जाखणीखाल में बाघ द्वारा एक बच्चे पर हमला कर घायल कर दिया गया था। रा०प्रा०वि० ठांगर के परिसर के अत्यन्त समीप बाघ / गुलदार की सक्रियता दिखाई दे रही है। बाघ की बढ़ती सक्रियता के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी जाखणीखाल एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल के द्वारा विद्यालय आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत क्षेत्र के विद्यालयों रा0इ0का0 कैण्डुल ठांगर, रा०प्रा०वि० कैण्डुल, रा०प्रा०वि० ठांगर, रा०प्रा०वि० डलग्वाड़ी, रा०प्रा०वि० नेरूल, रा०प्रा०वि० बागी, रा०प्रा०वि० हतनूड, रा०उ०प्रा०वि० हतनूड़, रा०प्रा०वि० पोगठा मे दो दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने हेतु अनुरोध किया गया है।

उपजिलाधिकारी जाखणीखाल एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल के द्वारा किये गये अनुरोध के क्रम में विकास खण्ड द्वारीखाल के विद्यालयों रा०इ०का० कैण्डुल ठांगर, रा०प्रा०वि० कैण्डुल, रा०प्रा०वि० ठांगर, रा०प्रा०वि० डलग्वाडी, रा०प्रा०वि० नेरुल, रा०प्रा०वि० बागी, रा०प्रा०वि० हतनूड, रा०उ०प्रा०वि० हतनूड़, रा०प्रा०वि० पोगठा एवं उक्त क्षेत्र के ऑगनबॉडी केन्द्रों में 23.09.2024 एवं 24.09.2024 को दो दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button