श्रीनगर विधानसभा को बड़ी सौगात — चकरगांव–कल्याणखाल मोटर मार्ग डामरीकरण हेतु 1 करोड़ 9 लाख 15 हजार की स्वीकृति 🚧

विकास की नई राह : चकरगांव–कल्याणखाल मोटर मार्ग डामरीकरण हेतु 1 करोड़ 9 लाख 15 हजार की स्वीकृति”
श्रीनगर विधानसभा को बड़ी सौगात — चकरगांव–कल्याणखाल मोटर मार्ग डामरीकरण हेतु 1 करोड़ 9 लाख 15 हजार की स्वीकृति 🚧
पौड़ी/ 31 अगस्त, 2025
श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित सपना अब साकार होने जा रहा है। चकरगांव–कल्याणखाल मोटर मार्ग के डामरीकरण के लिए उत्तराखंड शासन से प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। इस महत्वाकांक्षी योजना हेतु कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ. धन सिंह रावत के अथक प्रयासों से 1 करोड़ 9 लाख 15 हजार रुपये स्वीकृत हुए हैं।
मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि “मेरा संकल्प हमेशा अंतिम छोर तक विकास की सुविधाएँ पहुँचाना है।” उन्होंने बताया कि यह सड़क वर्षों से क्षेत्र की जनमानस की प्रमुख मांग रही है। डामरीकरण के बाद न केवल स्थानीय जनता को यातायात में सुविधा होगी, बल्कि यह मार्ग गढ़वाल और कुमाऊं मंडल की सीमा को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग होने के कारण दोनों मंडलों के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा।
उन्होंने कहा कि “सड़क किसी भी क्षेत्र के विकास की रीढ़ होती है। बेहतर सड़क सुविधा से विद्यार्थियों को शिक्षा, किसानों को विपणन, व्यापारियों को आवागमन और आमजन को जीवन की सहजता मिलेगी। इसके साथ ही क्षेत्र का आर्थिक एवं सामाजिक विकास और भी तीव्र गति से आगे बढ़ेगा।”
स्वीकृति की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि डॉ. धन सिंह रावत ने हमेशा क्षेत्रीय आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी है। सड़क बनने से लोगों के दैनिक जीवन की कठिनाइयाँ कम होंगी और क्षेत्र विकास की नई दिशा में आगे बढ़ेगा।
आभार जताने वालों में थलीसैंण मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह नेगी, नवीन जोशी, अमर सिंह, मनोज रमोला, पुष्पेंद्र भंडारी, गोपाल सिंह, कैलाश ढोंडियाल, प्रताप सिंह, कुंवर सिंह सहित समस्त चौथाण क्षेत्र की जनता शामिल है –गणेश भट्ट , जिला मीडिया प्रभारी ,भाजपा ,पौड़ी गढ़वाल ।