देहरादून, 03 अक्टूबर 2024
आज 03 अक्टूबर, 2024 को डॉ० धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, उत्तराखण्ड सरकार की गरिमामय उपस्थिति एवं अध्यक्षता में चिकित्सालय के बैठक कक्ष में समीक्षा बैठक आहूत की गयी। मंत्री द्वारा राज्य उत्तराखण्ड के अन्तर्गत राजकीय दून मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध दून चिकित्सालय, देहसूदन की भूमिका एवं योगदान के सम्बन्ध में अवगत करवाते हुए रोगियों के व्यापक हितार्थ बेहतर एवं कुशल चिकित्सा उपचार स्वास्थ्य सेवाओं के क्रियान्वयन हेतु – फीडबैक रजिस्टर, हैल्थ बुलेटिन, रोगी प्रबंधन, अवसंरचना निर्माण कार्यो का निर्धारित समय में पूर्ण किये जाने, तथा विभागावार रोगियों की संख्या, संचालित सुविधाओं एवं वर्तमान समस्याओं के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण निदेश निर्गत किये।
कॉलेज की प्राचार्या / डीन द्वारा प्रजेन्टेशन के माध्यम से लक्ष्य के सापेक्ष वर्ष 2024 में अर्जित उपलब्धियों यथा— न्यू ओ०टी० इमरजेंसी ब्लॉक के अन्तर्गत इमरजेंसी ओ०टी०, इमरजेंसी आई०सी०यू०, सर्जिकल आई०सी०यू०, अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन के मानकानुसार अग्नि सुरक्षा एग्जिट प्लान, नवीन रेडियोलॉजी सुविधाओं को आउटसोर्स फर्म के माध्यम से ई०ई०जी० क्रियान्वित करवाये जाने जिसमें गर्भवती हेतु लेवल टू की सुविधा संचालित किये जाने का कार्य प्रक्रियाधीन है। सोटो (स्टेट ऑर्गन एण्ड टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन) के संचालन एवं स्थापना हेतु चिकित्सालय के अन्तर्गत भूमि चिन्हीकरण का कार्य पूर्ण किये जाने सहित आशाघर हेत स्थल चिन्हीकरण के कार्य पूर्णता के सम्बन्ध में अवगत करवाया गया।
प्रस्तावित कार्यसूची के सम्बन्ध में यथा निकट भविष्य में सुपरस्पेशलिटी सेवाओं -पेट स्केन, रेडियोथैरेपी, आई०वी०एफ० सेंटर अन्य स्थापित किये जाने सहित रोगियों एवं उनके तीमारदारों की सुविधा हेतु मल्टीस्टोरी पार्किंग स्थापित करने। एन०ए०बी०एच० – एन०ए०बी०एल० मानकानुसार चिकित्सालय की सेवायें अपग्रेड किये जाने । हयूमन मिल्क बैंक, बैस्टफीडिंग रूम की स्थापना किये जाने तथा रोगियों हेतु चिकित्सा सेवाओं को बेहतर किये जाने के प्रयोजन से आभा आई०डी० डिजिटल हैल्थ रिकार्ड के माध्यम से रोगी की सम्पूर्ण क्लीनिकल हिस्ट्री प्राप्त हो सकेगी, के बारे में समस्त उपस्थित को अवगत करवाया गया।
इस बैठक में प्रोफेसर डॉ० आशुतोष सयाना, निदेशक, चिकित्सा शिक्षा, उत्तराखण्ड एवं चिकित्सा अधीक्षक, राजकीय दून मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध दून चिकित्सालय, देहरादून सहित विभिन्न क्लीनिकल विभागों के विभागाध्यक्ष / प्रभारी, विभागाध्यक्ष, रक्त केन्द्र, प्रभारी, आई०सी०यू०, फार्मेसी विभाग के अधिकारी, मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी (रा०दू० मे०का० सम्बद्ध दून चिकित्सालय) सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।