जया बलोनी द्वारा किया गया थाना यमकेश्वर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण।
अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार आज अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी द्वारा थाना यमकेश्वर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण कर सर्वप्रथम सलामी गार्द का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात थाने को आवन्टित सरकारी सम्पत्ति एवं मालखाने का निरीक्षण करते हुये मालखाने में रखे लम्बित मालों, थाना परिसर में खड़े वाहनों का निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
साथ ही थाने को आवन्टित शस्त्रों का निरीक्षण कर कार्मिकों से शस्त्रों की हैंडलिंग करवाकर शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई करने के निर्देश दिए गए। थाना कार्यालय में संचालित सीसीटीएनएस पोर्टल एवं अन्य ऑनलाइन पोर्टलों एवं थाना अभिलेखों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। थानाध्यक्ष यमकेश्वर को थाने पर आये फरियादियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया
जिस कारण आमजन का पुलिस पर विश्वास बना रहे साथ ही कर्मिकों का अनुशासन/टर्नआउट उच्च कोटि का बनाऐ रखने, बैरिकों व आवासीय परिसर को साफ-सुथरा रखने, सरकारी सम्पत्ति का रखरखाव करने तथा अभिलेखों को अध्यावधिक करने व उच्चाधिकारियों से निर्गत दिशा निर्देशो का शत प्रतिशत पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात थानें में नियुक्त समस्त कार्मिकों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर सम्बन्धित को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।