लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत स्थापित किये गये बैरियरों का पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने किया निरीक्षण
देहरादून : आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद स्तर पर फ्लाइंग सर्विलांस टीम (उड़नदस्ता) व स्टेटिक सर्विलांस टीम (बैरियर) का गठन कर प्रभावी ढंग से चेकिंग हेतु नियुक्त किया गया है। आज पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डाॅ0 विशाखा अशोक भदाणे ने खांकरा में स्थापित किये गये बैरियर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
उनके द्वारा बैरियर पर नियुक्त अधिकारी व कार्मिकों को जनपद क्षेत्रान्तर्गत में आने-जाने वाले वाहनों की प्रभावी चेकिंग करने, चेकिंग के दौरान बिना अनुमति के या अवैध व प्रतिबन्धित सामग्री पाये जाने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। बैरियर पर कार्मिकों के अस्थायी आवासीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। सीसीटीवी कैमरों को सही ढंग से लगवाये जाने के निर्देश दिये गये।
चेकिंग इत्यादि के दृष्टिगत रजिस्टर व्यवस्थित करने व अध्यावधिक करने के निर्देश दिए गए। ड्यूटी पर नियुक्त कार्मिकों को निर्देश दिये गये कि चुनाव की महत्ता के दृष्टिगत अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन करेंगे।