PaithaniPabouPauri garhwalThalisainTripalisainUttrakhandगढ़वालवीडियोस्पोर्ट्स
गोल्ड मेडल विजेता अंकित कुमार का पैठाणी में भव्य स्वागत देखिए वीडियो

पौड़ी गढ़वाल/ पैठाणी
गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों में 10 किलोमीटर की रेस में उत्तराखंड के अंकित कुमार ने स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने यह रेस 29 मिनट 51 सेकेंड में पूरी की। अंकित मूल रूप से पैठाणी जिला पौड़ी गढ़वाल निवासी हैं। इसे मिलाकर उत्तराखंड की झोली में अब तक तीन स्वर्ण पदक आ चुके हैं।
आज अंकित कुमार के वापस गांव लौटने पर पैठणी में भव्य स्वागत किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में आसपास के व्यापारी और ग्रामीण उपस्थित रहे फूल मालाओं के साथ अंकित कुमार का स्वागत के दौरान अंकित कुमार भावुक हो गया।