किसान सशक्तिकरण और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा—मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का क्षेत्रीय दौरा

थलीसैंण/पौड़ी गढ़वाल
दिनांक: 04 अगस्त, 2025
किसान सशक्तिकरण और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा—मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का क्षेत्रीय दौरा
उत्तराखण्ड सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ. धन सिंह रावत ने आज थलीसैंण ब्लॉक अंतर्गत अपने प्रवास के दौरान कृषक संवाद, शैक्षिक संस्थानों में प्रेरणादायक आयोजनों तथा विकास कार्यों के स्थलीय निरीक्षण में सहभागिता की।
इस दौरान उन्होंने किसानों से सीधा संवाद किया, छात्र-छात्राओं के देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लिया और निर्माणाधीन शैक्षिक भवनों का निरीक्षण कर ज़मीनी विकास की गति को परखा।
भरसार विश्वविद्यालय में किसान संवाद: तकनीक, जैविक खेती और नवाचार पर चर्चा
डॉ. रावत ने वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्तराखण्ड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार में कृषकों से संवाद करते हुए जैविक खेती, कृषि तकनीकों, उद्यानिकी एवं वानिकी के क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों पर चर्चा की।
विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों, शोध कार्यों और योजनाओं की जानकारी किसानों से साझा की गई।
इस संवाद में कृषकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अनेक जिज्ञासाएं रखीं। कार्यक्रम ज्ञानवर्धक और भविष्योन्मुखी सिद्ध हुआ।
शिक्षण संस्थानों में आजादी का अमृत महोत्सव: तिरंगे को समर्पित प्रदर्शनी और वृक्षारोपण
राजकीय इंटर कॉलेज कपरौली, थलीसैंण में आज आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत छात्रों द्वारा एक भावनात्मक एवं प्रेरणास्पद कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
छात्रों ने राष्ट्रीय ध्वज का इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों और अमर शहीदों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई। साथ ही, विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
इसी क्रम में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में भी छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से प्रेरित चित्रों, मॉडलों की प्रदर्शनी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इन आयोजनों ने न सिर्फ राष्ट्रप्रेम को प्रबल किया, बल्कि पर्यावरण के प्रति युवाओं की जागरूकता को भी उजागर किया।
निर्माणाधीन इंटर कॉलेज भवन का निरीक्षण: गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश
मंत्री डॉ. रावत ने विकासखंड थलीसैंण स्थित निर्माणाधीन राजकीय इंटर कॉलेज कपरौली भवन का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित किया जाए, जिससे छात्रों को शीघ्र लाभ मिल सके।
क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान डॉ. रावत पाबौ, थैलीसैण ब्लाक में आम नागरिकों छात्र-छात्राओं से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
स्थानीय जनता ने मंत्री द्वारा लगातार क्षेत्र में सक्रियता और संवेदनशीलता के लिए आभार प्रकट किया।
“क्षेत्रीय भ्रमण मेरे लिए केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि जनता की समस्याओं और विकास कार्यों की सच्चाई को जानने का अवसर होता है। मैं मानता हूँ कि कागज़ों से ज़्यादा ज़रूरी है धरातल पर काम की स्थिति देखना। किसान हों, विद्यार्थी हों या कोई ग्रामीण—उनसे सीधा संवाद करना ही लोकतंत्र की असली ताकत है। हमारी सरकार का उद्देश्य है कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, और मैं उसी लक्ष्य के साथ निरंतर क्षेत्र में सक्रिय हूँ ।
डॉ धन सिंह रावत
इस अवसर पर इस अवसर पर आनंद नेगी, राकेश महंगाई, सुरेंद्र सिंह नेगी, जिला पंचायत वंदना रौथान, विजय रौथान, मनोज रमोला, पुष्पेंद्र भंडारी, दिलीप सिंह नेगी, रजनी रावत, वर्षा रावत,बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे