जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया मतगणना स्थलों का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं को बताया संतोषजनक

पौड़ी 31 जुलाई, 2025
जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया मतगणना स्थलों का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं को बताया संतोषजनक
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के साथ विकासखंड खिर्सू एवं पौड़ी में बनाए गए मतगणना स्थलों का निरीक्षण कर मतगणना की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और उपस्थित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण एवं सुचारु रूप से संपन्न हो रहा है। रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) के माध्यम से मतगणना प्रक्रिया में लगे पर्यवेक्षकों एवं कार्मिकों की सतत निगरानी की जा रही है।
जिलाधिकारी ने खिर्सू विकासखंड में मतदान आब्जर्वर के साथ मतगणना संबंधी चर्चा की तथा नोडल अधिकारी को मतगणना उपरांत मतपेटियों को व्यवस्थित ढंग से रखने को कहा। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संतोष व्यक्त किया और बताया कि जनपद के सभी मतगणना स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात है। केवल अधिकृत अभिकर्ताओं को ही सघन तलाशी के बाद परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।
पौड़ी विकासखंड में जिलाधिकारी ने लॉगबुक चेक की तथा मतगणना के बाद लिफाफे सील करने को कहा। साथ ही उन्होंने मतगणना के आंकड़ों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि टेबुलेशन की प्रक्रिया त्रुटि रहित ढंग से संपादित की जाय तथा संबंधित सीट पर अंतिम परिणाम आने के बाद परिणाम की घोषणा सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल पर भोजन, पेयजल और शौचालय जैसी आवश्यक सुविधाएं सुचारु रूप से उपलब्ध हैं। उन्होंने स्ट्रांग रूम और सीसीटीवी मॉनिटरिंग कक्ष का भी निरीक्षण किया और कहा कि विद्युत आपूर्ति अबाधित रहे। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतगणना प्रक्रिया पूरी होने तक पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जाय।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, प्रेक्षक खिर्सू अभिषेक रुहेला, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेट, एएसपी अनूप काला, उपजिलाधिकारी नूपुर वर्मा, आरओ पौड़ी रोहित सिंह, आरओ खिर्सू परशुराम चमोली,
खंड विकास अधिकारी पौड़ी सौरभ हांडा, खिर्सू हरेंद्र कोली सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।