KedarnathRudurparyagUttrakhandउत्तराखंड
गौरीकुण्ड से आगे पैदल मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त। फिलहाल केदारनाथ धाम यात्रा अस्थाई तौर पर रुकी।

गौरीकुण्ड से आगे पैदल मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त।
फिलहाल केदारनाथ धाम यात्रा अस्थाई तौर पर रुकी।
केदारनाथ धाम की ओर जाने वाला पैदल मार्ग गौरीकुण्ड से लगभग एक किलोमीटर आगे छोड़ी गधेरे नामक स्थान पर बोल्डर, मलबा-पत्थर आने से पैदल मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है। यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत जिला पुलिस, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें व सम्बन्धित कार्यवाही संस्था लो.नि.वि. के कार्मिक व मजदूर मौके पर हैं। इस क्षेत्र में यात्रियों की अधिक भीड़ न हो फिलहाल यात्रियों के आवागमन को सोनप्रयाग से ही बंद कर दिया गया है। मैनुअल तरीके से यानि हाथ की मजदूरी से मलबा-पत्थर हटाए जाने की प्रक्रिया में यहां पर समय लगेगा। वहीं मनकटिया क्षेत्रान्तर्गत व छोटी पार्किंग गौरीकुंड क्षेत्रान्तर्गत मार्ग पैदल आवाजाही के लिए सुचारु है।