PaithaniPauri garhwalउत्तराखंडगढ़वाल

पैठाणी यूसीएफ मिलेट्स गोदाम परिसर में एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत रोपे गए 100 फलदार वृक्ष 

पौड़ी गढ़वाल पैठाणी 

रिपोर्ट कुलदीप रावत 

 

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत उत्तराखंड में माननीय सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी के निर्देशों के क्रम में एक पेड़ मां के नाम योजना के अंतर्गत बड़े स्तर पर फलदार और छायादार वृक्ष रोपण किया जा रहे हैं जिसके तहत सहकारी संस्थान शीर्ष सहकारी संस्थाओं के माध्यम से पूरे प्रदेश भर में वृक्षारोपण किया जा रहा है

 

जनपद पौड़ी गढ़वाल पैठाणी राज्य सहकारी संघ कार्यालय एवं गोदाम दरमोली (पौड़ी गढ़वाल) में उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत *एक पेड़ माॅं के नाम* कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के पश्चात 100 फलदार एवं जंगली पौधे जिसमें खुमानी, आड़ू, सेब, बाॅंझ, उतीस, देवदार, नारंगी, एवं काफल इत्यादि प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक विकास अधिकारी सहकारिता आशीष नेगी ने की ।

 

विशिष्ट अतिथि श्री विजय रौथाण मण्डल अध्यक्ष भाजपा पैठाणी ने उपस्थित ग्रामीण महिला और पुरुषों को सम्बोधित किया सहकारिता विभाग और माननीय सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी के द्वारा विकास कार्य और सहकारिता विभाग की योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया और योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लेने के लिए ग्रामीणों से अपील की

संघ द्वारा आयोजित गोष्ठी में प्रधान पल्ली श्रीमति सर्वेश्वरी देवी, प्रधान दरमोली श्रीमती मंगलेश्वरी देवी, प्रधान सिरतोली श्री रमेश नौटियाल, प्रधान बनास श्री प्रदीप वर्तवाल, प्रधान कनाकोट श्री कमल कण्डवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य पैठाणी श्री बीरेंद्र कण्डारी , जिला उद्यम वेग विकास परियोजना को कर्मचारी, महिला मंगल दल एवं स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया कार्यक्रम का संचालन आनन्द रावत (UCF ) ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button