ग्रामीणों को वनाग्नि रोकथाम की दिलायी शपथ

15, मई 2025
ग्रामीणों को वनाग्नि रोकथाम की दिलायी शपथ
रलथम गांव में आयोजित की गयी चौपाल
गढ़वाल वन प्रभाग द्वारा रलथम गांव में मंगलवार को सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 12 शिकायतें दर्ज की गयीं, जो खाद्य आपूर्ति, समाज कल्याण, कृषि, ग्राम्य विकास, पशुपालन, पुलिस एवं वन विभाग से संबंधित रहीं। इनमें से समाज कल्याण विभाग ने दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया।
उपप्रभागीय वनाधिकारी पौड़ी आयशा बिष्ट ने बताया कि रलथम गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गयीं और विभागीय अधिकारियों द्वारा समाधान के प्रयास किये गये। इस दौरान विभिन्न विभागों ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने को कहा। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीणों को मानव-वन्यजीव संघर्ष, विशेषकर गुलदार से बचाव की जानकारी दी गयी। साथ ही वनाग्नि के कारणों, उससे बचाव के उपायों और संभावित दुष्परिणामों पर विस्तृत चर्चा की गयी। वहीं ग्रामीणों को वनाग्नि रोकथाम की शपथ भी दिलायी गयी।
इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी पौड़ी रेंज दिनेश चंद्र नौटियाल सहित वन, राजस्व, पुलिस, समाज कल्याण, कृषि, पशुपालन, ग्राम्य विकास, उद्यान विभाग के अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।