सेवानिवृत्ति उपरांत उत्तराखंड बना सेटिंग बाज अधिकारियों की ऐशगाह, दागी अधिकारियों की आ रही मौज।
ईमानदार एवं कर्मठ अधिकारियों को कोई पूछने वाला नहीं।
ट्रांसफर- पोस्टिंग में भी हो रहा जमकर खेल।
विकासनगर -जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि धामी सरकार ने दागी, भ्रष्ट अधिकारियों को सेवा विस्तार देकर कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। इन भ्रष्ट अधिकारियों से सरकार मोटी रकम वसूल कर मन माने तरीके से सेवा विस्तार दे रही है, जबकि इसके विपरीत ईमानदार एवं कर्मठ अधिकारियों को कोई पूछने वाला नहीं है। सरकार सिर्फ और सिर्फ भ्रष्ट और कमाउ पूत अधिकारियों को ही तवज्जो दे रही है। सेवा विस्तार मामले में एक- आध मामला अपवाद हो सकता है। नेगी ने कहा कि हालात ये हैं कि छोटे-छोटे अधिकारियों के ट्रांसफर -पोस्टिंग में भी सरकार का हस्तक्षेप है एवं सेटिंग- गेटिंग के आधार पर ही कार्य हो रहे हैं। यहां तक कि हर काम के लिए सरकार ने अपने एजेंट छोड़ रखे हैं। प्रदेश की जनता अब तो यह कहने लगी है कि ऐसी भ्रष्ट सरकार न तो कभी देखी है और न कभी देखने को मिलेगी। दबी जुबान में भाजपा के कई नेता अपने छोटे-मोटे काम न होने की वजह से परेशान हैं तथा इनका पूछने वाला कोई नहीं है। पत्रकार वार्ता में- विजय राम शर्मा व प्रवीण शर्मा मौजूद थे।
Back to top button