उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून: चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से 100 लैब टैक्नीशियनों को नियुक्ति पत्र वितरित…

देहरादून : आज 12 नवम्बर 2024 को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत जी द्वारा चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से चयनित राजकीय मेडिकल कॉलेजों हेतु 100 लैब टैक्नीशियनों को नियुक्ति पत्र वितृरित किये गये।

माननीय मंत्री के द्वारा बताया गया कि एक सप्ताह के भीतर चयनित लैब टैक्नीशियनों को नियुक्ति मिल जायेगी। मंत्री के द्वारा बताया गया कि आतिथि तक 19 हजार लोगों को सरकारी नौकरी दि जा चुकी है। साथ ही 20 नवम्बर 2024 तक राजकीय मेडिकल कॉलेजों के लिए नर्सिंग संवर्ग में चयनित अभियर्थियों को परिणाम घोषित कर दिया जायेगा एवं दिसम्बर 2024 तक सभी को नियुक्ति प्रदान कर दी जायेगी, जिससे कि प्रत्येक राजकीय मेडिकल कॉलेज को 250 नर्सिंग अधिकारी मिल जायेंगे।

राजकीय मेडिकल कॉलेजों के एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्रोफेसर की भर्ती प्रकिया भी गतिमान है जिसके पूर्ण होने के पश्चात् राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 80 प्रतिशत संकाय सदस्यों की पूर्ति हो जायेगी। साथ ही 76 फार्मासिस्ट के पदों की प्रकिया भी गतिमान है जिसके लिए चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को निर्देशित किया गया है। उक्त के अतिरिक्त राजकीय मेडिकल कॉलेजों में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की तैनाती हेतु निविदा के माध्यम चयन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकि है एवं शीघ्र ही राजकीय मेडिकल कॉलेजों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपलब्ध करा दिये जायेंगे। राजकीय मेडिकल कॉलेज, रूद्रपुर को 2025 में प्रारम्भ किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही गतिमान है।

उक्त कार्यक्रम के दौरान डॉ० आशुतोष सयाना, निदेशक चिकित्सा शिक्षा, डॉ० एम०के०पन्त, संयुक्त निदेशक, चिकित्सा शिक्षा, डॉ० गीता जैन, प्राचार्या, राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून, डॉ० रंगील सिंह रैना, प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज, हरिद्वार, डॉ० अरूण जोशी, प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी, डॉ० सी०पी० भैसोड़ा, प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज, अल्मोड़ा, डॉ० के०एस० शाही, प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज, रुद्रपुर, डॉ० सीम०एम०एस०रावत, प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर, डॉ० चित्रा जोशी, डॉ० नवीन चन्द्र, डॉ० ए०एन० सिन्हा एवं महेन्द्र भण्डारी, पी०आर०ओ० दून चिकित्सालय एवं आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button