फायर यूनिट बद्रीनाथ द्वारा श्री बद्रीनाथ धाम में आयोजित किया गया अग्निशमन जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम>

फायर यूनिट बद्रीनाथ द्वारा श्री बद्रीनाथ धाम में आयोजित किया गया अग्निशमन जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम
प्रचलित चारधाम यात्रा के दृष्टिगत श्रद्धालुओं व प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु दिनांक 12 मई 2025 को श्री बद्रीनाथ धाम क्षेत्र में स्थित आश्रमों, होटलों और धर्मशालाओं में कार्यरत कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण अग्निशमन जागरूकता और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रभारी अग्निशमन अधिकारी फायर यूनिट बद्रीनाथ (FSSO) श्री श्याम सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इन प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों को आग से बचाव, सुरक्षा उपायों और आपातकालीन परिस्थितियों में प्रभावी प्रतिक्रिया देने के लिए सक्षम बनाना था।
उक्त कार्यक्रम में फायर यूनिट की अनुभवी टीम ने प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों को सही ढंग से चलाने का विस्तृत व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया, उन्हें सिखाया गया कि आग लगने की प्रारंभिक अवस्था में इन उपकरणों का प्रयोग कर कैसे त्वरित रूप से आग पर नियंत्रण पाया जा सकता है, जिससे बड़े नुकसान को टाला जा सके।
इसके अतिरिक्त, आग लगने की आपात स्थिति में बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों, सुरक्षित निकास मार्गों की पहचान और उपयोग तथा स्वयं व अन्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के महत्वपूर्ण तरीकों के बारे में भी गहन जानकारी साझा की गई।
कार्यक्रम में, होटल/धर्मशाला/आश्रम के कर्मचारियों और संचालकों को विशेष रूप से प्राथमिक आग बुझाने के लिए सही अग्निशमन यंत्र के चयन और विभिन्न प्रकार की आग (जैसे ठोस पदार्थ, ज्वलनशील तरल पदार्थ, बिजली) के लिए उपयुक्त अग्निशामक यंत्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रभारी अग्निशमन अधिकारी ने जोर दिया कि होटल/धर्मशाला/आश्रम जैसे सार्वजनिक स्थानों पर कार्यरत कर्मचारियों का अग्निशमन सुरक्षा के प्रति जागरूक होना और प्राथमिक उपकरणों को चलाने का ज्ञान रखना यहां आने वाले यात्रियों तथा प्रतिष्ठान की संपत्ति की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है।
इस प्रशिक्षण सत्र में व्यापार संघ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों सहित श्री बद्रीनाथ क्षेत्र होटल, आश्रम तथा धर्मशालाओं के कर्मचारी मौजूद रहे।