10वें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस-2024 के अवसर पर आईटीबीपी के हिमवीरों द्वारा किया गया योगाभ्यास
10वें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस-2024 के अवसर पर आईटीबीपी के हिमवीरों द्वारा योगाभ्यास
नई दिल्ली : जून 21-2024: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों (हिमवीर) ने 10वें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर, देश के विभिन्न हिस्सों में योग सत्रों में भाग लिया। आईटीबीपी के हिमवीरों ने लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा पर स्थित बल की सीमा चौकियों पर भी उत्साहपूर्वक योगाभ्यास किया।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 7वीं वाहिनी की 14500 फीट की ऊँचाई पर स्थित ‘आदिकैलाश’ अग्रिम चौकी पर हिमवीरों के साथ योगाभ्यास किया। आईटीबीपी प्रमुख राहुल रसगोत्रा ने क्षेत्रीय मुख्यालय(शिमला) में बल के पदाधिकारियों के साथ योगाभ्यास किया।
रसगोत्रा ने स्वस्थ जीवन के लिए, हिमवीरों और स्थानीय नागरिकों, विशेषकर बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों को योग को अपनाने के लिए प्रेरित किया। ‘आनन्द संघ’ के मार्गदर्शन में, बल मुख्यालय में ‘वेलनेस इन यूनिटी’ योग सत्र का आयोजन किया गया। खुशी और एकता को बढ़ावा देने के लिए, इस योग सत्र में श्री अब्दुल गनी मीर, अपर महानिदेशक और वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 10वें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ निर्धारित की गयी है। इस थीम की मूल भावना के अनुरूप आईटीबीपी की समूचे देश में फैली फॉर्मेशनों के लगभग 65 हजार से अधिक हिमवीरों ने
आज सुबह के सत्र में योग अभ्यास में भाग लिया ।हिमवीरों द्वारा लद्दाख और सिक्किम में 18,000 फीट और सब-जीरो तापमान तक की ऊंचाई वाले स्थानों पर योगाभ्यास करना विशेष उल्लेखनीय है। इन योग सत्रों में सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित आईटीबीपी की इकाइयों के जवानों, उनके परिवारों एवं स्थानीय नागरिकों, स्कूल के बच्चों, महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
ITBP द्वारा हिमालय के ऊंचे इलाकों में शीर्ष पर्वत श्रृंखलाओं पर योगासन करके, योग को बढ़ावा देने के लिए अनेक पहल की गई हैं। ITBP कर्मियों ने भारत-चीन सीमाओं पर लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश सहित विभिन्न उच्च ऊंचाई वाली हिमालय पर्वतमाला पर विभिन्न योगासनों का प्रदर्शन करके योग को बढ़ावा देने में अनुकरणीय योगदान दिया है।