राहु मंदिर पैठाणी आयुष्मान आरोग्य केंद्र ढौंड मैं आयोजित हुआ योग शिविर कार्यक्रम

17 जून, 2025
राहु मंदिर पैठाणी
आयुष्मान आरोग्य केंद्र ढौंड मैं आयोजित हुआ योग शिविर कार्यक्रम
योगासनों के माध्यम से ग्रामीणों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का दिया संदेश
11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण ब्लॉक मुख्यालय, आयुष्मान आरोग्य केंद्र ढौंड व राहु मंदिर पैठाणी परिसर में मंगलवार को ‘वन अर्थ, वन हेल्थ’ थीम पर विशेष योग जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को योग, आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से संतुलित एवं स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित किया गया।
आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी शैलेंद्र पांडेय ने बताया कि वन अर्थ, वन हेल्थ’ की थीम पर अलग–अलग स्थलों में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को विभिन्न तरह के योग के गुर सिखाए गये। उन्होंने बताया कि थलीसैंण ब्लॉक मुख्यालय व आयुष्मान आरोग्य मंदिर ढौंड में आयोजित योग सत्र में बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय लोग शामिल हुये। इस दौरान योग प्रशिक्षकों द्वारा स्थानीय लोगों को ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन, त्रिकोणासन, प्राणायाम और अनुलोम-विलोम जैसे योगासनों का अभ्यास करवाया गया। वहीं पैठाणी स्थित राहु मंदिर परिसर में भी योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागियों को दैनिक जीवन में योग को शामिल करने के लिये प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप भट्ट, फार्मासिस्ट रितेश नौटियाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मिशन आशीष राणा, योग प्रशिक्षक मधुकर ढौंडियाल व सत्येंद्र नेगी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।