Blogउत्तराखंडदेहरादून

आत्महत्या करने जा रहे व्यक्ति की जल पुलिस ने देवदूत बनकर बचाई जान

*“ मैं खाकी हूं ” जब भी आप विपत्ति में होंगे मुझे अपने साथ पाओगे।

 

 

गत दिवस जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से जनपद में व्यवस्थित जल पुलिस की टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति रुद्रप्रयाग संगम के पास आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा है, सूचना पर तुरन्त प्रतिक्रिया करते हुए पर जल पुलिस के जवानों ने तत्काल मय उपकरणों के रेस्क्यू अभियान चलाया गया। टीम द्वारा सूझ-बूझ से त्वरित कार्यवाही करते हुए अपनी सतर्कता तथा तत्परता से उक्त व्यक्ति को नदी से सकुशल बचाया गया।

पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ने बताया कि वे महू यूपी से श्री केदारनाथ यात्रा हेतु आये थे व रास्ता भटक जाने के कारण वे हताश तथा परेशान थे। इसलिये उनके द्वारा तनाव में आत्महत्या करने का प्रयास किया गया।

इसके पश्चात उक्त व्यक्ति को जब अपनी गलती का अहसास हुआ उनके द्वारा मित्र पुलिस का अपनी जान की परवाह न करते हुए त्वरित कार्यवाही कर उनको नया जीवनदान देने के लिए आभार व्यक्त किया गया। जल पुलिस की टीम ने इस व्यक्ति को कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस के सुपुर्द किया गया, पुलिस के स्तर से इनके घरवालों को रुद्रप्रयाग बुलाकर आज उनके घरवालों के सुपुर्द कर दिया है।

जल पुलिस टीम का विवरण

1. मुख्य आरक्षी रुस्तम सिंह

2. आरक्षी सुनित नौटियाल

3. आरक्षी नीरज देवली

4. आरक्षी संदीप कोहली

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button