Blog
खुनी संघर्ष में घायल युवक विशाल शर्मा ने उपचार के दौरान तोड़ा दम
लालकुआं से संवाददाता गौरव गुप्ता : लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत 25 एकड़ श्रमिक कालोनी में हुए खुनी संघर्ष में घायल युवक विशाल शर्मा ने उपचार के दौरान तोड़ा दम”राममूर्ति अस्पताल में तोड़ा दम”परिवार में मचा कोहराम।
लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत 25 एकड़ कोलोनी में सात दिन पहले कुछ युवकों ने किया था विशाल शर्मा पर जानलेवा हमला”राममूर्ति अस्पताल में चल रहा था विशाल का ईलाज”आज सुबह उपचार के दौरान घायल विशाल शर्मा ने तोड़ा दम”परिवार में मचा कोहराम”पोस्टमार्टम की चल रही है तैयारी।
लालकुआं कोतवाली पुलिस ने दो दिन पूर्व मृतक विशाल शर्मा की माँ की तहरीर पर तीन युवकों को गिरफ्तार कर भेजा था जेल”पुलिस ने धारा 307 के तहत भेजा जेल”25 एकड़ निवासी है तीनों युवक।