Uttrakhand

उत्तरकाशी : पानी के लिए भजन कीर्तन / सुनील थपलियाल…

उत्तरकाशी : पानी के लिए भजन कीर्तन / सुनील थपलियाल…

 

देहरादून : उत्तरकाशी जिले के बड़कोट में भीषण पेयजल संकट से जूझ रहे नगर वासियों का आज तीसरे दिन भी जारी है प्रदर्शनकारियों में महिलाये भी पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर तहसील मुख्यालय में डटे हुए है आज तीसरे दिन धरने में प्रदर्शन का अनोखा ही तरीका देखने को मिला जिसमे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तस्वीर के सामने भजन कीर्तन करते हुए बड़कोट को यमुना नदी से पम्पिंग पेयजल योजना के लिए धनराशि स्वीकृति के लिए गुहार लगाई,

 

नगर पालिका बडकोट के नगरवासियों ने भगवान के साथ केंद्र सरकार और राज्य सरकार से भजन के माध्यम से अपनी मांगो को लेकर धरना स्थल में डटे हुए है, लोग अपने अपने तरीके से भजन कीर्तन के दौरान मांग दोहरा रहे है आपको बता दे कि बडकोट यमुनोत्री धाम का मुख्य पड़ाव भी है और यात्रा काल में हजारों श्रद्धालु बडकोट में रात्रि विश्राम के लिए रुकते भी है और स्थानीय लोगो के साथ साथ श्रद्धालुओ को भी पानी की किल्लत से परेशानी झेलनी पड़ती है।

 

महंत केशव गिरी महाराज

सुनील थपलियाल (संयोजक जय हो ग्रुप)

मनीषा (पेयजल से परेशान गृहणी)

बुजुर्ग महिला आंदोलनकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button