भारत युवा पुरस्कार” से सम्मानित हुए उत्तराखंड के युवा सामाजिक नेता डॉ. धन सिंह रावत

31 जुलाई 2025 नई दिल्ली
“भारत युवा पुरस्कार” से सम्मानित हुए उत्तराखंड के युवा सामाजिक नेता डॉ. धन सिंह रावत
राज्यपाल विष्णु देव वर्मा के कर-कमलों से मिला प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मान
नई दिल्ली में भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन द्वारा आयोजित भव्य समारोह में उत्तराखंड के युवा सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिक्षा-संस्कृति क्षेत्र में समर्पित व्यक्तित्व डॉ. धन सिंह रावत को “भारत युवा पुरस्कार 2025” से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें तेलंगाना के माननीय राज्यपाल श्री विष्णु देव वर्मा के कर-कमलों से प्राप्त हुआ, जो इस अवसर के गरिमामय महत्व को और अधिक गौरवशाली बनाता है।
यह पुरस्कार समारोह नई दिल्ली स्थित एक प्रतिष्ठित सभागार में संपन्न हुआ, जिसमें देशभर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को आमंत्रित किया गया था। “भारत युवा पुरस्कार” फाउंडेशन का यह पांचवां संस्करण था, जो राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं की सृजनात्मकता, समाज सेवा, शिक्षा, नवाचार और सांस्कृतिक चेतना को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया।
क्यों खास है “भारत युवा पुरस्कार”
भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन द्वारा दिया जाने वाला यह पुरस्कार भारत के युवाओं के लिए एक अत्यंत प्रतिष्ठित और प्रेरणादायक राष्ट्रीय सम्मान माना जाता है। इसे प्राप्त करना न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह उस युवा के सामाजिक योगदान की राष्ट्रीय मान्यता भी है। इस मंच से अब तक देश के दर्जनों प्रभावशाली युवा नेताओं, वैज्ञानिकों, शिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जा चुका है, जो आगे चलकर राष्ट्र निर्माण के प्रमुख स्तंभ बने हैं।
डॉ. धन सिंह रावत: समर्पण और सेवा का पर्याय
उत्तराखंड के पहाड़ी जनपद में जन्मे डॉ. धन सिंह रावत का संपूर्ण जीवन समाज सेवा, शिक्षा, युवाओं के मार्गदर्शन एवं सांस्कृतिक जागरण को समर्पित रहा है। उनके कार्यों में पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षा का प्रचार-प्रसार, युवाओं को नेतृत्व के लिए प्रेरित करना और लोकसंस्कृति की पुनर्स्थापना विशेष रूप से उल्लेखनीय है।
सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. रावत ने कहा:
> “यह मेरे जीवन का अत्यंत भावुक और प्रेरणास्पद क्षण है। यह पुरस्कार मुझे विश्वास दिलाता है कि सकारात्मक सोच, निरंतर प्रयास और समाज के प्रति समर्पण से हम कुछ भी हासिल कर सकते हैं। यह सम्मान मुझे आगे और अधिक लगन और जिम्मेदारी के साथ समाज की सेवा करने की प्रेरणा देगा।”
उन्होंने विशेष रूप से भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस संगठन ने देश के असंख्य युवाओं को एक सकारात्मक पहचान और प्रोत्साहन देने का कार्य किया है।