6 गांवों को सड़क से जोड़ने को लेकर ग्रामीणों वन विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मंत्री ने की संयुक्त बैठक

पौड़ी गढ़वाल पैठाणी 8 मई 2025
Report: Kuldeep Rawat
6 गांवों को सड़क से जोड़ने को लेकर ग्रामीणों वन विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मंत्री ने की संयुक्त बैठक.
कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड डॉक्टर धन सिंह रावत
दो दिवसीय श्रीनगर विधानसभा भ्रमण पर है जहां वह क्षेत्र मैं करोड़ों की लागत से विकास कार्यों और योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर जनता को समर्पित कर रहे हैं भ्रमण के द्वितीय दिवस पर आज डॉ रावत द्वारा सर्वप्रथम प्रसिद्ध इंद्रेश्वर महादेव मंदिर पैठानी में पूजा अर्चना कर की उसके पश्चात उनके द्वारा क्षेत्र में चल रही विभिन्न योजनाओं का मुआयना किया और ग्रामीणों के साथ जनसंपर्क कर समस्याओं को त्वरित कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया ,
दूरस्थ और दुर्गम गांवों को सड़क से जोड़ने को लेकर आज डॉक्टर रावत द्वारा स्वयं गोष्टी के माध्यम से ग्रामीण और अधिकारियों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता की गई
फॉरेस्ट क्लीयरेंस के कारण श्रीनगर विधानसभा के पैठाणी क्षेत्र की 6 गांव की सड़क को लेकर क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा आज ग्रामीण ऑन लोक निर्माण विभाग वन विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की गई
लंबे समय से श्रीनगर विधानसभा के दूरस्थ गांव कुवाखरक, कांडा, बरतोली, घंडीयाली,भरीक ,इज्जर
गांव के ग्रामीण अपने गांव के लिए सड़क की मांग कर रहे थे लेकिन फॉरेस्ट क्षेत्र होने के कारण सड़क निर्माण का काम नहीं हो पा रहा था ,
जिसको लेकर आज कैबिनेट मंत्री डॉ रावत द्वारा ग्रामीणों के साथ संयुक्त बैठक की गई
डॉ रावत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द सड़क की डीपीआर का कार्य किया जाए फॉरेस्ट क्लीयरेंस को लेकर त्वरित कार्रवाई की जाए सड़क निर्माण को लेकर कोई भी लपरवाही
बर्दाश्त नहीं की जाएगी
डॉ रावत ने बताया आज वर्तमान समय में बिना सड़क मार्ग के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क हर मूलभूत आवश्यकता के लिए सर्वप्रथम होनी चाहिए यह सभी गांव जंगल क्षेत्र में पड़ते हैं इन ६ गांव में लगभग 100 से अधिक परिवार कुल 500 के लगभग ग्रामीण निवास करते हैं जो सड़क न बनने के कारण प्रभावित हो रहे हैं जिसके तहत 11 किलोमीटर कुल वन भूमि सड़क के लिए इन गांवों को जोड़ने के लिए चाहिए सड़क निर्माण को लेकर अब अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं जल्द ही फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलते ही सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा
इस दौरान घण्डियाली, बरतोली, कुआंखरक ,भरिक , कांडा, इज्जर गांव के ग्रामीण ने क्षेत्रीय विधायक कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत का अपने गांव आने पर स्वागत किया और प्रसन्नता आभार जताते हुए जल्द से जल्द सड़क को गांव से जोड़ने के लिए उत्साहित दिखे,
इसके साथ ही राजकीय इंटर कालेज पैठानी में 5 लाख की लागत से भवन मरम्मत और इंटर कॉलेज स्योली तल्ली में चारदीवारी के निर्माण कार्य का लोकार्पण गढ़वाल वन प्रभाग, पौड़ी की पैठाणी राजि में नवनिर्माण भवन का उद्घाटन किया ,
इस अवसर पर पूर्व उपाध्यक्ष गढ़वाल मंडल विकास निगम राज रौथाण, पूर्व यूसीबी अध्यक्ष मातवर सिंह रावत मंडल अध्यक्ष पैठानी विजय रौथाण, पूर्व मंडल अध्यक्ष आनंद रावत वीरेंद्र रावत, जिला पंचायत सदस्य गणेश नेगी, नरेंद्र नेगी, नरेंद्र रावत शिवचरण नौडियाल, डब्बल सिंह सिंह बड़ी संख्या में ग्रामीण और लोक निर्माण विभाग राजस्व और वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।