ब्रान्डेड बाइकों को चलाने का शौक ले पहुँचा हवालात तक

20/09/2025
ब्रान्डेड बाइकों को चलाने का शौक ले पहुँचा हवालात तक
रेन्टल बाइक को लेकर फरार हुए अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभियुक्तों के कब्जे से रेंट पर ली गई बाइक को किया बरामद
रेंट पर ली गयी बाइक को लेकर बाहर भागने की फिराक में थे अभियुक्त
थाना सेलाकुई
वादी श्री समीर अहमद पुत्र श्री शकील अहमद निवासी सेलाकुई देहरादून द्वारा थाना सेलाकुई पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि सेलाकुई में स्थित उनकी रेन्टल बाइक की दुकान से एक व्यक्ति मनीष कुमार पुत्र योगेन्द्र सिह निवासी थाना भवन जिला शामली उ0प्र0 एक हन्टर 350 सीसी बाइक संख्या: यू0के0-07-टीई-1572 को किराये पर लेकर गया था, जिसे वो वापस नही दे रहा है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सेलाकुई पर मु0अ0सं0 – 100/2025 धारा 316(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियोग में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान धूलकोट तिराहे के पास से 02 अभियुक्तों 01: मनीष कुमार पुत्र योगेन्द्र सिंह तथा 02: अंकित कुमार पुत्र कृष्णपाल को उक्त रेंटल बाइक संख्या: यू0के0-07-टीई-1572 के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि महंगी बाइकों को चलाने के शौक को पूरा करने के लिये उनके द्वारा उक्त बाइक को रेंट पर लिया गया था, जिसे वो यहां से लेकर भागने की फिराक में थे, पर इससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
नाम पता अभियुक्त
1- मनीष कुमार पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी मेन रोड थाना भवन कस्बा के समाने कोतवाली थाना भवन जनपद शामली, उ0प्र0, उम्र 30 वर्ष
2- अंकित कुमार पुत्र कृष्णपाल निवासी यमनोत्री इन्क्लेव, थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र-23 वर्ष
बरामदगी
बाइक हन्टर 350 सीसी संख्या: यू0के0-07-टीई-1572
पुलिस टीम
1- व0उ0नि0 जितेन्द्र कुमार, थाना सेलाकुई
2- का0 मुकेश कुमार
3- कां0 सुधीर