पिथौरागढ़ पुलिस कप्तान के नेतृत्व में पुलिस की कड़ी मेहनत ने दिखाया रंग: आरोपी गिरफ्तार…
नाबालिग का शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को मध्य प्रदेश से पकड़कर, पहुँचाया सलाखों के पीछे!
अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के कुशल मार्गदर्शन में आज पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है । पुलिस ने पोक्सो एक्ट के अभियुक्त को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है ।
घटना का विवरण- 20 जनवरी 2025 को कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी थी कि 02 नवम्बर 2024 को पियूष वर्मा ने उसकी 15 वर्ष की नाबालिक पुत्री का शारीरिक शोषण किया है ।
विधिक कार्यवाही– तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में पियूष वर्मा के विरूद्ध धारा 64 बीएनएस व 5/6/11/12 पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया । अभियुक्त घटना के समय से ही फरार चल रहा था । पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण में एसएचओ कोतवाली ललित मोहन व प्रभारी एसओजी मनोज पाण्डे के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी ।
अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिये लखनऊ, बिहार, अमृतसर, करनाल हरियाणा आदि शहरों में अपने ठिकाने बदल रहा था । पुलिस व एसओजी टीम ने सर्विलांस की मदद से अभियुक्त को खजुराहो (मध्य प्रदेश) से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त- पियूष वर्मा पुत्र धीरज वर्मा निवासी ग्राम पाटा पिथौरागढ़ उम्र 19 वर्ष ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- उ0नि0 बबीता टम्टा, का0 महेन्द्र डंगवाल, का0 सतेन्द्र सुयाल (एसओजी) ।
सर्विलांस टीम- हे0 का0 हेम चन्द्र सिंह, का0 कमल तुलेरा ।