राज्यपाल ने बाबा केदार व बदरीनाथ धाम में किए दर्शन, मानवता और राज्य के सतत विकास के लिए आशीर्वाद लिया

राज्यपाल ने बाबा केदार व बदरीनाथ धाम में किए दर्शन, मानवता और राज्य के सतत विकास के लिए आशीर्वाद लिया
रुद्रप्रयाग चमोली, 21 अक्टूबर 2025:
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने मंगलवार को रुद्रप्रयाग स्थित श्री केदारनाथ धाम और चमोली स्थित बदरीनाथ धाम का दौरा किया। उन्होंने बाबा केदार और भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर विशेष पूजन-अर्चना की तथा विश्व कल्याण, मानवता की समृद्धि एवं उत्तराखण्ड के सतत विकास के लिए आशीर्वाद माँगा।
केदारनाथ धाम में राज्यपाल का निरीक्षण और संवाद:
राज्यपाल ने केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। अधिशासी अभियंता डी.डी.एम. विनय झिंकवाण ने धाम में चल रहे निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। अधिकांश पुनर्निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं, शेष कार्य अंतिम चरण में हैं।
राज्यपाल ने मंदिर परिसर में तीर्थ पुरोहित समाज से भेंट की, जहां पारंपरिक मंत्रोच्चारण और पूजा-विधि के साथ उनका स्वागत किया गया। राज्यपाल ने इसे अत्यंत आध्यात्मिक अनुभव बताया और कहा कि “केदारघाटी का प्रत्येक कण शिवमय है। यहाँ कदम रखते ही मन ध्यानमग्न हो जाता है।”
उन्होंने जिला प्रशासन, मंदिर समिति, पुलिस विभाग, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ सहित सभी सहयोगी एजेंसियों की सराहना की और कहा कि चारधाम यात्रा को सुरक्षित, श्रद्धालु-अनुकूल और सफल बनाने में इनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। साथ ही, तीर्थ पुरोहितों के लिए बनाए जा रहे भवनों और भूमि आवंटन से संबंधित कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।
बदरीनाथ धाम में राज्यपाल का दर्शन और मास्टर प्लान निरीक्षण:
राज्यपाल बदरीनाथ धाम पहुंचे और भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर विशेष पूजा-अर्चना की। उन्होंने जिलाधिकारी गौरव कुमार से धाम में चल रहे मास्टर प्लान के कार्यों की जानकारी ली। राज्यपाल ने सिविक एमीनिटी सेंटर, सिविक कम्युनिटी सेंटर, अराइवल प्लाजा और हॉस्पिटल बिल्डिंग की प्रगति की सराहना की और कार्यदायी संस्था को फोटो-सहित डॉक्यूमेंटेशन तैयार करने के निर्देश दिए।
राज्यपाल ने बदरीनाथ में व्यवस्थाओं पर जिला प्रशासन, पुलिस, मंदिर समिति और सभी कर्मचारियों की प्रशंसा की और कहा कि यह समन्वय श्रद्धालुओं के लिए सुविधा एवं आस्था का प्रतीक है। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से निर्देश दिया कि आगामी यात्रियों के लिए व्यवस्थाएं सुचारू और सुरक्षित बनी रहें।
राज्यपाल ने कहा कि दोनों धामों में उन्हें अत्यंत दिव्य अनुभव प्राप्त हुआ और उन्होंने सभी भारतीयों सहित विश्व के लोगों से इन पवित्र धामों में दर्शन लाभ प्राप्त करने की अपील की।


इस अवसर पर उपस्थित अधिकारी:
केदारनाथ: अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, मुख्य कार्याधिकारी मंदिर समिति विजय थपलियाल, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल शुक्ला, अध्यक्ष पं. राजकुमार तिवारी, महामंत्री राजेन्द्र तिवारी, मंत्री अंकित प्रसाद सेमवाल।
बदरीनाथ: मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ट, पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट, बीकेटीसी प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, नगर पंचायत बदरीनाथ अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी।
राज्यपाल ने दोनों धामों में तैनात अधिकारियों, सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों से भेंट कर उनका मनोबल बढ़ाया और कहा कि “प्रत्येक कर्मचारी निष्ठा और सेवाभाव से कार्य करे, ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।”





