चमोली-30 जून रिपोर्ट- अरुण पंत
बदरीनाथ : पहाड़ में यात्रा करना अब बहुत जोखिम भरा हो चुका है।
यदि आप उत्तराखंड यात्रा कर रहे हैं तो ऋषिकेश से और बद्रीनाथ केदारनाथ तक देखकर चलिए
आज फिर बोल्डर गिरने से बाल बाल बचा एक परिवार ।
पुरसाड़ी के बीच मैठाणा स्लाइड के पास देहरादून से गोपेश्वर जा रही एक कार के ऊपर पहाड़ी से पत्थर आ गिरा। गनीमत रही कि अपनी निजी कार में सवार सेना में सेवारत जोशीमठ ब्लॉक निवासी (हाल निवास गोपेश्वर) भूपेंद्र सिंह फरस्वाण उनकी पत्नी व दोनों बच्चे बाल बाल बच गए।
चमोली प्रसाशन व पुलिस ने भी बरसात के दौरान सभी लोग से अपील की है कि बरसात शुरू हो चुकी है पहाड़ों पर सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं। किसी बड़े पेड़, ट्रांसफॉर्मर एवं चट्टानों के नीचे वाहनों खड़ा न करें।